बेटे ने मकान पर कब्जा करने के लिए वृद्ध मां को इस तरह पीटा कि उसका हाथ टूट गया। मां ने बुधवार को डीआईजी से मदद की गुहार लगाई। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की जयजगत कॉलोनी निवासी मधु सावलानी ने बुधवार को डीआईजी संतोष कुमार सिंह से बेटे लक्की सावलानी की शिकायत की। वृद्धा का आरोप है, बेटा उनके मकान पर कब्जा करने के लिए आए दिन मारपीट करता है। 2 फरवरी को बेटे ने उन्हें इस कदर पीटा कि हाथ में फ्रेक्चर हो गया। वह बेटे की शिकायत करने अन्नपूर्णा पुलिस के पास भी गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वृद्धा के मुताबिक उनके बेटे पर थाने में दर्जनभर से ज्यादा केस दर्ज है, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। डीआईजी को पूर्व में भी आवेदन दे चुकी है।