Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या का मामला देशभर के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस मामले की गुत्थी सुलझते ही सकते में आ गया। अब सोनम रघुवंशी की सास और राजा की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजा की मां उमा रघुवंशी ने दिल को छू लेने वाली बात कही है। इस वीडियो में वो कहती नजर आ रही हैं कि सोचा नहीं था सोनम ऐसा करेगी। उसे तो मैंने और मेरे बच्चे ने दिल से मान लिया था। इसलिए शक भी नहीं हुआ।
28 दिन में सोनम ने सात फेरे लिए, पति के साथ ही सास-ससुर का दिल जीता, हनीमून पर गई और फिर पति की हत्या की प्रीप्लांड वारदात को अंजाम दे दिया। अब सोनम के साथ उसका प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य तीन आरोपी शिलांग पुलिस के साथ ट्रांजिट रिमांड पर हैं। सोनम तीन दिन तो अन्य आरोपी सात दिन तक ट्रांजिट रिमांड पर रहेंगे।