16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को नागकन्या बताने वाली सोनिया ने पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर में कमाए लाखों रुपए

खुद को नागकन्या बताने वाली सोनिया ने पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर में कमाए लाखों रुपए

2 min read
Google source verification

मनपसंद पोस्टिंग के बदले टीआई ने किए थे लाखों खर्च!

इंंदौर. एडीजी अजयकुमार शर्मा की बहन बनकर रौब झाडऩे वाली सोनिया शर्मा की ताकत एक टीम देख चुके थे जिसके कारण प्रभावित होकर आई फोन के साथ ही लाखों रुपए के गिफ्ट भी दिए थे। अब सोनिया पकड़ी गई तो टीआई अफसरों से उनका नाम मामले में नहीं उछलने देने की भरसक कोशिश में लगे हुए है।

कुछ अफसरों का मानना है कि सोनिया के संबंध में भले ही कहा जा रहा है कि वह फर्जीवाड़ा करती थी लेकिन चर्चा है कि कुछ अफसरों से नजदीकी के कारण कुछ लोगों के उसने काम भी करवाए है। अफसर कह रहे है कि अब तक की जांच में पुलिस से किसी तरह का फायदा लेने की बात सामने नहीं आई है लेकिन इसमें पूरी सच्चाई नहीं है।

कई थाना प्रभारी बताते है कि कुछ महीने पहले जब थाना प्रभारी इधर से उधर हुए थे उस दौरान शहर के मध्य के एक थाना प्रभारी ने सोनिया के जरिए अपने पोस्टिंग बदलवा ली थी। पहले उनका दूसरे थाने में ट्रांसफर हुआ लेकिन वे वहां जाना नहीं चाहते थे। सोनिया से मदद मांगी और इसके बाद उन्हें मध्यक्षेत्र का थाना मिल गया। बस फिर क्या टीआई सोनिया के संबंध को मान गए।

आइफोन गिफ्ट करने के साथ ही अन्य सामान पर भी लाखों रुपए खर्च कर दिए थे। इसके बाद ही विभाग में सोनिया के संपर्कों को लेकर चर्चा चली और कई लोगों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए उसे आवेदन दिए थे। हालांकि अब जब सोनिया पर केस दर्ज हो गया तो सभी फर्जीवाड़े से खुद को बचाने में लगे हुए है।

खुद को नाग कन्या बताती थी सोनिया
सोनिया काफी महत्वकांक्षी थी और तंत्रमंत्र की भी बात करती थी। खुद को नाग कन्या बताकर कई पुलिस अफसरों को प्रभावित किया था। बताते है कि स्कीन की देखरेख के लिए प्रसिद्ध डॉक्टर के पास आने के कारण उसका इंदौर आना जाना शुरू हुआ। इसके पहले वह भोपाल व उज्जैन के कई पुलिस अफसरों को प्रभावित कर चुकी थी, वहां ऑफिसर्स मेस में रही थी।

डॉक्टर से मिलने के कारण वह इंदौर आई तो यहां संपर्क बढ़ाकर मेस में रुकने लगी थी। लोकायुक्त के रिटायर अफसर के बाद उसने यहां पदस्थ रहे एक एडीजी से नजदीकी की और फिर आरआई, महिला सीएसपी व कुछ टीआई को प्रभावित किया था। संपर्कों के जरिए काम कराने के दावे के कारण ही उसे विभाग में महत्व दिया जा रहा था लेकिन अब सभी चुप्पी साधे हुए है।

बैतुल के अफसरसे भी होगी पूछताछ
एसपी, पश्चिम विवेकसिंह ने कई कर्मचारियों के मामले में बयान लिए है जिसमें एक एडीजी द्वारा सुविधाएं देने की बात सामने आई है। सिंह के मुताबिक, महिला सीएसपी ज्योति उमठ के भी बयान हुए है। ज्योति का कहना है कि उन्हें बैतुल के एएसपी ने सोनिया से मिलवाया था।

एसपी का कहना है कि जरूरी होगा तो हम बैतुल के अफसर को बुलाकर उनके भी बयान लेंगे। जांच अतिम दौर में चल रही है। रविवार को आईपीएल मैच व मुख्यमंत्री यात्रा के कारण रिपोर्ट वरिष्ष्ठ अफसरों तक नहीं पहुंची। सोमवार को रिपोर्ट देने के बाद जिनकी लापरवाही सामने आती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरआई व एमटीओ की भूमिका को लेकर एएसपी वाहनी सिंह की जांच भी अभी चल रही है।