13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों का आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान

आधार कार्ड बनवाने के लिए चलाया अभियान, किन्नरों को नहीं लगना होगा लाइन में।

less than 1 minute read
Google source verification
aadhar_card_for_kinnar_1.jpg

इंदौर. किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है। किन्नरों का आर्थिक विकास कर समाज में उनकी भागीदारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में उनको स्वसहायता समूहों से जोड़ा जाएगा।

समाज में किन्नरों की पहचान को आसान करने के लिए अभियान चलाकर बनाए जा रहे आधार कार्ड से अब इस समुदाय को विशेष सुविधाएं दी जा सकेंगी। जिला प्रसासन के निर्देश के मुताबिक पूरे जिले में किन्नर किसी भी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपना आधार बनवा सकते हैं और वह भी बिना लाइन में लगे। आधार सेंटर पर इनको प्राथमिकता दी जाएगी।

Must See: लखनऊ, कोलकाता, गोवा, अहमदाबाद, चेन्नई के लिए हो नई फ्लाइट

ई-गवर्नेंस की जिला प्रबंधक अंकिता पोरवाल के मुताबिक जिले में सौ से ज्यादा आधार कार्ड सेंटरों संचालित है। सभी सेंटर्स को निर्देश दे दिए गए हैं। कि सेंटर पर किन्नरों को प्राथमिकता दी जाए और बिना लाइन में लगे उनका आधार कार्ड बनाया जाए।

इसके अलावा इंदौर शहर के किन्नरों के बहुल्य इलाके नंदलालपुरा में भी विशेष शिविर लगाया गया था। इस शिविर में भी किन्नरों के नए आधार कार्ड बनाए गए वही कुछ ने अपने आधार कार्ड में संशोधन कराया था। अब शेष बचे किन्नरों के भी कार्ड बनवाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

Must See:बिजली संकट के साए में मध्य प्रदेश, सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में बचा सिर्फ 2 दिन का कोयला