पत्रिका लगातार: पुलिस अधिकारी, एनएचए अधिकारियों ने किया दौरा तो तुरंत हट गए स्पीड ब्रेकर
इंदौर. एक्सीडेंट जोन बने बायपास की तकनीकी खराबियों को दूर करने एक अफसरों की टीम बनाई गई है। शनिवार को डीसीपी ट्रैफिक ने एनएचएआइ, नगर निगम अधिकारियों के साथ बायपास का दौरा कर परेशानियों को देखा। बेवजह बने स्पीड ब्रेकर को हटाकर सडक़ का सुधार कार्य भी तुरंत शुरू कराया।
इस साल बायपास पर हुई दुर्घटनाओं में काफी लोगों की मौत हुई है। बायपास पर कई परेशानी व तकनीकी कमियां भी है। पत्रिका ने मामला प्रकाशित किया तो प्रशासन सक्रिय हुआ। पुलिस कमिश्नर ने सभी एडिशनल डीसीपी से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन ने बायपास की समस्या के समाधान के लिलए एक टीम भी बना दी। इसमें एनएचआइ (नेेशनल हाई वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के डायरेक्टर मनीष असाठी, नगर निगम के अधिकारी, एसीपी खजराना जयंत राठौर, एसीपी ट्रैफिक बसंत कुमार कौल, थाना प्रभारी खजराना एवं थाना प्रभारी कनाडिया को शामिल किया है। शनिवार को सभी अफसरों ने राऊ गोल चौराहा से मांगलिया बायपास के अंडरपास देवगुराडिया, बिचौली मर्दाना, बिचौली हप्सी, कनाडिय़ा आदि स्थानों पर जाकर समस्याओं को देखा और निराकरण की बात की। जहां स्पीड ब्रेकर के कारण समस्या थी उसे तुरंत हटवाया। जहां सडक़ खराब थी वहां डामरीकरण भी शुरू कराया।
इन बिंदुओं के आधार पर सुधार पर जोर
- कनाडिया अंडर ब्रिज पर एक अंडरपास है जिससे वाहन आसानी से नहीं निकल पाते हैं अत: एक और अंडरपास और निर्माण कराए जाने की तत्काल आवश्यकता है।
- ब्रिज के समानांतर मार्ग पर पानी निकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज से सडक़ हादसे होते हैं, अत: पाइप डालकर ऊपर से बंद करने की आवश्यकता है या सडक़ के बाई और पानी निकासी की व्यवस्था की जा सकती है।
- बायपास पर जगह जगह कट पाइंट बनाए है, यहां से क्रासिंग के दौरान कई दुर्घटनाएं होती है। सभी कट पाइंट को 10 मीटर लंबाई में प्रीकास्ट (सीमेंट डिवाइडर) लगाई जाए।
- अंडर ब्रिज के आसपास बने स्पीड ब्रेकर खत्म किए जाएं। अंडरपास व सर्विस रोड पर पर्याप्त रोशनी की जाए।
- सामांतर मार्ग पर गड्डें हो रहे है, इन्हेें तुरंत बंद कराया जाए। सडक़ के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कराया जाए।