14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपीजी को मोदी के मंच से आपत्ति

एसपीजी की आपत्ति के बाद बदला मोदी के मंच का मुंह - अब चौराहे से नजदीक उल्टी दिशा में लग रहा मंच

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Lavin Owhal

Nov 17, 2018

modi mp election news

एसपीजी को मोदी के मंच से आपत्ति


इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विशाल आम सभा को संबोधित करने आ रहे है। एमआर १० रोड स्थित लवकुश चौराहे पर कार्नर पर पड़ी खाली जमीन को मैदान की शक्ल दे दी गई है। यहां मोदी की सभा के लिए नगर भाजपा युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गई है। सभा के लिए पहले भाजपा ने मैदान में जिस ओर मंच बनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली थी, एनवक्त पर विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की आपत्ति के बाद उसका मुंह बदल दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में लगे विशेष दल उनकी हर सभा या रैली के पहले चप्पे-चप्पे का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि मंच स्थान ठीक न लगने पर फेरबदल करवाया जा रहा है। अब भाजपा की योजना के ठीक उलट बैठक व्यवस्था की जाएगी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी ने शुक्रवार को आकर मंच व्यवस्था में बदलाव किया है। वहीं सभा में आने वाली आम जनता के प्रवेश से लेकर सारी व्यवस्थाएं अब एसपीजी की निगरानी में ही होगा। इसके चलते शुक्रवार तक जहां मंच का काम पूरा होना जाना था, वहीं पहले बनाए गए मंच को अधूरा छोड़ नया मंच बनाने के लिए मजदूरों को लगाना पड़ा।

मंच के लिए चाहिए था सुरक्षित स्थान
पार्टी ने पहले मंच का मुंह लवकुश चौराहे की तरफ रखा था, ताकि चौराहे से आम जनता सीधे मैदान में दाखिल हो सके। साथ ही सडक़ पर खड़ी जनता भी आसानी से मोदी की आम सभा देखते हुए सुन सके। सूत्रों के मुताबिक जहां यह मंच लगाया जा रहा था, वहां पीछे कुछ फैक्ट्रियां व कारखाने के अलावा खाली जमीन, खेत मौजूद है। एेसे में एसपीजी को यह स्थान मंच के लिए सुरक्षित नहीं लगा। इस पर तुरंत मंच का स्थान बदलकर चौराहे की ओर कर दिया और मंच का मुंह भी विपरित दिशा में बदल दिया गया।

मंच पर १८ और मैदान में ६० हजार कुर्सियां
मीडिया प्रभारी जेपी मूलचंदानी, देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि मैदान में जनता के बैठने के लिए करीब ६० हजार कुर्सियां लगाई जा रही है। इसके अलावा पूरे मैदान को अलग-अलग ब्लॉक में बांटा गया है। इनमें दो ब्लॉक सिर्फ अपेक्षित कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। मंच पर मोदी के अलावा १८ कुर्सियां लगेगी, जिन पर इंदौर सहित उज्जैन, देवास, धार के भाजपा प्रत्याशी सहित वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों को बैठाया जाएगा।

मंच के पीछे लगेगी बड़ी एलइडी स्क्रीन
नगर सह संयोजक सीटू छाबड़ा ने बताया कि मंच के पीछे एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें सभी विधायक प्रत्याशियों के फोटो सहित परिचय के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों पर आधारित प्रजेंटेशन दिखाया जाएगा। इसके अलावा आम जनता के लिए मंच के चारों ओर १० से ज्यादा एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी। बैठक व्यवस्था एेसी होगी, जिसमें हर ओर से मंच देखा जा सकेगा।