
25 मार्च से इंदौर में श्रीश्री रविशंकर, 51 हजार लोग करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, 182 देशों में होगा टेलीकास्ट
इंदौर. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर 25 मार्च को इंदौर आ रहे हैं, इस दौरान तीन दिनों तक भजन, सत्संग, ध्यान, ज्ञान और विज्ञान से जुड़े कई आयोजन होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर धर्म और स्वास्थ लाभ लेंगे, इसी के तहत पहले दिन 51 हजार भक्त संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम का करीब 182 देशों में लाइव प्रसारण भी होगा।
जानकारी के अनुसार आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता पद्मविभूषण श्रीश्री रविशंकर २५ मार्च को जबलपुर से इंदौर आ रहे हैं। वे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए धार्मिक से 27 मार्च तक योग, ध्यान, भैरव विज्ञान, रूद्र पूजा आदि का महत्व बताते हुए इससे मानव जीवन में लाभ बताएंगे। वे यहां आनेवाले भक्तों को योग भी कराएंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन में कई लोग ऑनलाइन भी जुड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करने आ रहे हैं, इस अनुबंध के तहत वे विश्वविद्यालय से संबधित 40 महाविद्यालयों में आर्ट आफ लिविंग द्वारा योग और ध्यान की गंगा बहाएंगे। तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।
51 हजार भक्त करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
श्रीश्री रविशंकर के आगमन पर पहले दिन 25 मार्च को शाम 5 बजे पितरेश्वर पर्वत इंदौर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा, जिसमें करीब 51 हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे, इस आयोजन में करीब 2.5 लाख हनुमान चालीसा का पाठ करने का लक्ष्य रखा गया है।
26-27 मार्च को योग और महारुद्र पूजा
26 मार्च को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ध्यान करवाया जाएगा, इसी के साथ विज्ञान भैरव के बारे में लोगों को बताया जाएगा, 27 मार्च की सुबह दशहरा मैदान में योगाभ्यास व महारुद्र पूजा होगी। इस प्रकार 25 से 27 मार्च तक ये तीन दिवसीय आयोजन चलेगा। इसी दौरान श्रीश्री रविशंकर महाकाल मंदिर उज्जैन भी जाएंगे।
तीन दिवसीय आयोजन में ये रहेगा खास
-पहले दिन 51 हजार भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, सभी भक्त कम से कम 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, ताकि 2.5 लाख पाठ हो जाए।
-श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम में लोग ऑनलाइन भी जुड़ेंगे।
-इस आयोजन का 182 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। ताकि देश विदेश में बैठे उनके भक्त भी इसमें शामिल हो सकें।
Published on:
22 Mar 2023 12:46 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
