13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तू बहुत फार्म में चल रहा है…बोल कर दी हत्या, पुलिस को देख कार में जा छुपा

सिर पर डंडा मारा, चाकू से वार कर पत्थर से कुचला

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 03, 2018

murder

तू बहुत फार्म में चल रहा है...बोल कर दी हत्या, पुलिस को देख कार में जा छुपा

इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा। बी फार्मा का छात्र घटना का मुख्य सरगना निकला। सीसीटीवी फुटेज में दिखी कार से घटना का खुलासा हुआ।

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया, 29 नवंबर की रात सांवेर रोड पर रितिक पांडे (19) निवासी न्यू राम नगर की हत्या में प्रियांशु उर्फ शुभम शुक्ला (19), मुनेंद्रसिंह तोमर (26), राजेंद्र राठौर (32) निवासी न्यू बजरंगपुरा, शुभम रघुवंशी (24) निवासी लक्ष्मणपुरा को गिरफ्तार किया। इनसे कार व बाइक बरामद हुईं। घटना वाली रात रितिक मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तब कार से जा रहे आरोपियों से विवाद हो गया। रितिक ने प्रियांशु से कहा कि तू बहुत फार्म में चल रहा है। तुझे सुबह देखता हंू। रितिक के स्वभाव व साथियों से वह डर गया। कुछ दूर जाकर वे पलटे और रितिक से मारपीट की। कार में एक फैक्ट्री के पास ले गए। यहां सिर पर डंडा मारा तो बेसुध हो गया। मुनेंद्र व प्रियांशु बाइक से घर छोडऩे के बहाने ले गए। रास्ते में पीठे व गले पर चाकू से वार किया। घटनास्थल पर उसे फेंककर पत्थर मारा, जिसमें मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपियों ने अपने खून से सने कपड़े जला दिए। दोनों गाड़ी भी छिपा दी।

98 कार तलाशीं तब मिले आरोपी
मुनेंद्र रात में एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड है। घटना में प्रयुक्त कार उसकी है, जो एकेवीएन में 25 हजार रुपए
महीने पर अटैच है। दिन में वही कार चलाता है। प्रियांशु बी फार्मा कर रहा है और सिक्योरिटी गार्ड है। राजेंद्र ट्रक चलाता है, वहीं शुभम फैक्ट्री में काम करता है। प्रियांशु के पिता दिन व रात सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। वे बेटे को पढ़ा-लिखाकर अच्छी नौकरी करते देखना चाहते हैं। घटना में पहले दोनों बाइक पर रितिक को ले जाते दिखे। अन्य फुटेज देखने पर कार का पता चला। उसके आखिरी के दो नंबर नहीं मिले। इस सीरीज की 98 कारें पुलिस को मिलीं, जिनकी जांच कर पुलिस मुनेंद्र तक पहुंची। पुलिस को देखकर वह कार में छिप गया व दरवाजा नहीं खोल रहा था। कार का कांच फोडक़र उसे निकाला, जिसमें सिपाही लोकेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने मुनेंद्र से एक चाकू भी बरामद किया।