प्रदेश में किसानों की बेहतर स्थिति के लिए सरकार को भले ही चार साल से कृषि कर्मण्य अवॉर्ड मिल रहा है, लेकिन वास्तव में स्थिति इसके उलट है। धार जिले के पीथमपुर के आसपास के 1000 से अधिक किसान अपनी जमीन के मुआवजे के लिए 8 साल से संघर्ष कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सितंबर 2015 में दिए गए आदेश के मुताबिक राज्य सरकार को 1800 करोड़ का मुआवजा चार महीने में देना था, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है।