11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंदौर के तैराकों का दबदबा

राज्य तैराकी स्पर्धा

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 31, 2018

state-swimming-championship

इंदौर के तैराकों का दबदबा

इंदौर। मप्र तैराकी संगठन के तत्वावधान में इंदौर जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित राज्य तैराकी स्पर्धा के दूसरे दिन भी इंदौर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा और उन्होंने अनेक वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। महू नाका स्थित लक्ष्मण सिंह चौहान तरण पुष्कर में आयोजित इस स्पर्धा में पहले दिन तीन स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली कान्या नायर ने 200 मीटर बटर फ्लाय के साथ एक अन्य वर्ग में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। इंदौर की पल्लवी वर्मा भी 50 मीटर बेक स्ट्रोक में पहले स्थान पर रही। 50 मीटर बेक स्ट्रोक के ही बालिका वर्ग के एक अन्य मुकाबले में इंदौर की मारिया मलिक भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। मारिया ने महिला वर्ग में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीतकर दोहरी सफलता अपने नाम की। इंदौर के अंतरराष्ट्रीय तैराक परम बिरथरे व अद्वैत पागे ने अपनी ख्याती के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए बेहतर समय के साथ अन्य शहर के तैराकों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर पुरुषों की बटर फ्लाय में परम ने 2.29.97 तथा अद्वैत ने 400 मीटर पुरुषों की हीट में 4.52.09 मिनट का समय निकाला। शहर की उभरती तैराक धनश्री शर्मा ने भी 1.15.34 मिनट का समय लेकर इंदौर के खाते में एक और स्वर्ण पदक का इजाफा किया। खंडवा के कृष्णा ने भी 2 वर्गों में रजत पदक जीते। जबकि देवास की विधि जायसवाल, नीमच के प्रतिक सिंह, नीमच के ही नानक मूलचंदानी भी विभिन्न इवेंटों में पहले स्थान पर रहे।

गोवा इलेवन क्वार्टर फाइनल में
इंदौर। देव से महादेव ट्रॉफी के तहत महालक्ष्मी नगर मैदान पर खेली जा रही क्रिकेट स्पर्धा में गोवा इलेवन तथा ओल्ड पलासिया ने प्रभावी जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सुपर 16 के तहत खेले गए मुकाबले में स्टार इलेवन देव नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा इलेवन ने बेहद ही रोमांचकारी अंदाज में जीत दर्ज की। अंतिम गेंद पर गोवा इलेवन को जीत के लिए तीन रनों की आवश्यकता थी और उसने विजयी ***** लगाकर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। दूसरे मुकाबले में युवा एकता इलेवन ने पहले खेलते हुए 55 रन बनाए। जवाब में अजहर की दमदार पारी की बदौलत ओल्ड पलासिया ने इस लक्ष्य को आसानी से बगैर किसी नुकसान के अर्जित कर 10 विकेट से जीत हासिल की।

राजस, प्रभव तथा यश चौथे दौर में
इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित प्रथम सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में 11 वर्ष बालक वर्ग में राजस इंगले, प्रभव व्यास तथा यश वर्मा ने चौथे दौर में प्रवेश किया। 9 वर्ष बालिका वर्ग में मनस्वी अरोरा क्वार्टर फायनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी। सिटी जिमखाना क्लब में खेली जा रही इस स्पर्धा के तीसरे दिन 11 वर्ष बालक वर्ग में राजस पिंगले ने ओम पटेल को 2-0 से, लक्ष्य तिजारा ने नैवेद्य तोड़े को 2-0 से, क्षौर्य मिश्रा ने तेजस लंभाते को 2-0 से, यश वर्मा ने जसराज सलूजा को 2-0 से तथा प्रभव व्यास ने अराध्य भंडारी को 2-0 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। 9 वर्ष बालिका वर्ग में मनस्वी अरोरा ने वैष्णवी को 2-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। 13 वर्ष बालिका वर्ग में रूद्रांशी सोनी ने आशवी सोजतिया को 2-0 से, वैदिका तोमर ने अवनी यादव को 2-0 से, आस्था शर्मा ने गौरी वशिष्ठ को 2-0 से, जीवन बत्रा ने वैष्णवी सिसोदिया को 2-0 से तथा कृति तिवारी ने अदिति सुराना को 2-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। 15 वर्ष बालिका वर्ग के तीसरे दौर में परिधि चौधरी ने समृद्धी दीक्षित को 2-0 से रिशिका धृवा ने रिया सेठ को 2-0 से, रिजु पाटीदार ने निहारिका संघ को 2-0 से, केया चंदानी ने आयना अग्रवाल को 2-0 से तथा अनुष्का शिवपुरकर ने रूनी शर्मा को 2-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।