इंदौर.नियमों व अनुशासन का पालन करने के लिए शासकीय विभागों में तकनीक का सहारा लिया जाने लगा है। इसके चलते शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आज सोमवार से बायोमेट्रिक अटेंडेंस की शुरूआत की गई है। खास बात यह रही कि कई कर्मचारी रोज की तरह ही लेट आए, जिनकी समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी। बताया जाता है कि देर से आने वाले कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने व नोटिस थमाने तक की कार्रवाई होना तय है। मशीन लगने से कर्मचारी समय पर पहुंचेंगे और लोगों को पूरी सुविधाएं मिल सकेंगी।