20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में सेक्स रैकेट का नेटवर्क: इंटरनेट पर संपर्क, व्हाट्स एप पर सौदा 

कई दलालों के नंबर मौजूद, व्हाट्स-एप, फेसबुक और ट्वीटर पर अकाउंट बनाकर फोटो से तय कर रहे सौदे, 6 माह में नहीं पकड़ा गया कोई मामला

4 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jan 04, 2017

( सारी फोटो पत्रिका के रिपोर्टर को भेजी गई हैं हमने फोटो में चेहरे को नैतिकता के आधार पर ब्लर कर दिया है )

इंदौर. शहर में पुलिस की सख्ती कम होते ही शहर में देह व्यापार में लगे दलाल जमकर सक्रिय हो गए हैं, पुलिस से बचने के लिए यह लोग इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। इंटरनेट पर दिए नंबरों पर संपर्क करने पर दलाल ग्राहक की प्रोफाइल चेक करने के बाद लड़कियों के फोटो भेजते हैं। सौदा तय होने पर युवतियों को साथ भेजने के साथ अपने अड्डों पर बुलाते हैं।

'पत्रिका' रिपोर्टर ने इंटरनेट पर इंदौर में एस्कॉट सर्विस सर्च किया तो 50 से ज्यादा नाम-नंबर दिखाई दिए। अधिकतर नंबर एक समान थे और नाम अलग-अलग। कुछ नंबर प्रदेश के बाहर के भी थे। स्थानीय नंबरों पर कॉल करने पर कुछ ने व्हाट्स-एप नंबर मांगा तो कुछ ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क करने को कहा। प्रोफाइल चेक करने के बाद लड़कियों के फोटो भेजे गए। रेट तय करने के बाद पहले दलाल से मिलने और कोई खतरा नहीं होने की संतुष्टी होने पर अड्डे तक ले जाने की बात कही गई।







यूं किया गोरखधंधे का खुलासा: 9xxxxxxxx3 नंबर पर संपर्क करने पर एक महिला ने कॉल रिसिव किया। खुद का नाम वैशाली बताते हुए बातचीत शुरू की।

रिपोर्टर: इंदौर में सर्विस मिल जाएगी क्या।

वैशाली: हां हम सिर्फ इंदौर में ही काम करते हैं।

रिपोर्टर: कितना पैसा लगेगा।

वैशाली: शॉट (एक बार) के 2500 से 4000 तक और नाइट के 8000 से 10000 रुपए तक।

रिपोर्टर: आप काफी ज्यादा बता रही हैं, और भी लोग हैं संपर्क में।

वैशाली: आप को क्या सर्विस चाहिए।

रिपोर्टर: एक बार के 2000 रुपए ही दे पाउंगा।

वैशाली: इतने में नहीं हो पाएगा।

रिपोर्टर: लड़की देखने के बाद ही रुपए तय करुंगा।

वैशाली: आप व्हाट्स-एप नंबर से मैसेज करो, अभी फोटो पहुंचा दूंगी।

रिपोर्टर: ठीक है, आना कहां होगा।

वैशाली: आप बंगाली चौराहे के पास आकर सर्विस रोड पर रुकना, हमारा आदमी आकर आपकी जानकारी लेगा, फिर फ्लैट पर ले आएगा।

दूसरी जगह: 9xxxxxxxx6 नंबर पर संपर्क करने पर एक युवक ने कॉल रिसिव किया। खुद का नाम राज बताते हुए बातचीत शुरू की।

ये भी पढ़ें

image

Must Read
sting operation on sex racket

रिपोर्टर: पूरी रात के लिए बुकिंग करना है।

राज: आपने पहले हमारी सर्विस ली है।

रिपोर्टर: हां आप भूल गए क्या, शॉट का सौदा हुआ था।

राज: ठीक है, कहां पर सर्विस चाहिए।

संबंधित खबरें

रिपोर्टर: पलासिया में फ्लैट पर।

राज: ठीक है, 8000 रुपए लगेंगे।

रिपोर्टर: मंजूर है, पहले फोटो भेजना होंगे।

राज: आप के व्हाट्स एप या फेसबुक मैसेंजर से मेसेज भेज दो फोटो डालता हूं।

रिपोर्टर: इस फोटो के अलावा कुछ हो पाएगा क्या।

राज: पैसा ज्यादा लगेगा 25000 से 30000 रुपए में रशियन युवती या कॉलेज गर्ल भी उपलब्ध हो जाएगी।

Must Read


एग्रीमेंट पर बुलाई जाती हैं लड़कियां
करीब 6 माह से इंदौर में पुलिस द्वारा कोई बड़ा सेक्स रैकेट नहीं पकड़ा गया है। लसूडिय़ा पुलिस ने कोलाकाता की दो युवतियों के साथ उनके दलाल को पुलिस ने पकड़ा महालक्ष्मी नगर से पकड़ा था। गिरोह को संचालित करने के लिए दलाल ने इंदौर स्कॉर्ट सर्विस नाम से इंटरनेट पर जानकारी दे रखी थी। इसी के जरिए सराफा व्यापारी यहां पहुंचा था। दोनो युवतियां को सुभाष नामक दलाल ने सात दिन के कांट्रेक्ट पर कोलकाता से बुलाया था। इसके लिए एक को 50 हजार और दूसरी को 23 हजार रुपए दिए गए।

यह मामले आए सामने
इस साल पुलिस ने कई सैक्स रैकेट पकड़े। अधिकतर मामले नई बस रही कॉलोनियों के मकान-फ्लैट, मसाज पार्लर या होटलों में पकड़े गए।

- 6 जून को लसूडिया के एक फ्लैट में 5 युवक और 3 युवतियों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार फ्लैट से पकड़ाई युवती को दिल्ली से 10 दिन के लिए 50 हजार रुपयों के कांट्रेक्ट पर बुलाया था। रूपेश चौहान के जरिए चल रहे इस देह व्यापार को पकडऩे के लिए एक सिपाही को ग्रााहक बनाकर यहां भेजा जिससे यह सारा मामला सामने आया।
- लंबे समय से चले आ रहे होटल हनी पैलेस के धंधे का पुलिस ने 17 मई के दिन भांडाफोड दिया। पुलिस ने इस अवैध धंधे में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें 8 युवक और 4 महिलाऐं शामिल हैं। यह तब हुआ जब एक जवान को उसी होटल में ग्राहक बनाकर भेजा। फिर होटल के ही कर्मचारियों ने उससे 500 रूपए लेकर लड़की का सौदा किया और मौके पर ही उन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
- लसूडिय़ा के महालक्ष्मी नगर में 3 अप्रैल को इंटरनेट के जरिए चल रहे इस धंधे का पर्दाफाश किया गाया। पुलिस ने बताया कि इस धंधे का दलाल इंदौर स्कॉर्ट सर्विस के नाम से इंटरनेट पर जानकारी देता था। घर में चल रहे इस सैक्स रैकेट में पकड़ाए युवक युवती खुद को छात्र बता रहे थे। 7 दिन के कांट्रेक्ट पर कोलकाता से बुलाई गई इन 2 लड़कियों को 50 हजार और 23 हजार में बुलाया गया था।
- मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट को शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही की गई। इस रैकेट में पुलिस ने करीब 20 लड़के-लड़कियों को पकडा। मसाज पार्लर में चल रहे इस रैकेट की जानकारी वेबसाइट पर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मसाज पार्लर में भारी डिस्काउंट का इश्तहार देकर ग्राहकों को बुलाते थे।

ये भी पढ़ें

image