2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों की शादी में चुराया, अपने विवाह में लुटाया

पत्नी व साले के साथ घूमने निकला, रास्ते में मिल गई पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 24, 2022

chori

chori

इंदौर। दूसरों की शादियों में जेवर व रुपए चुराकर सारा माल अपनी शादी में खर्च कर डाला। खूब रुपए लुटाए और फिर पत्नी व साले को लेकर शहर में तफरीह करने निकल पड़ा। उनके साथ घूम ही रहा था, इसी दौरान पुलिस को खबर लग गई। रास्ते में पुलिस मिल गई और उसका हनीमून वहीं खत्म हो गया।
आरोपी का नाम करण सिसोदिया पिता मुकेश निवासी ग्राम कडिय़ा सांसी जिला राजगढ़ है। करण ने शादियों में कई वारदात कबूल की है। उसने पूछताछ में बताया कि गांव के कई लोग अपराध के रास्ते पर चल रहे हैं। वह भी 13 साल की उम्र में अपराध करने लगा था। शादी-ब्याह आयोजन से रुपए-जेवर उड़ाकर खूब माल जमा किया। एक महीने पहले शादी की। इस शादी में अपनी काली कमाई जमकर लुटाई। पुलिस पूछताछ में उसका कहना है कि उसने रुपए उधार लेकर खर्च किए। पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं है, क्योंकि आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण कोई भी उसे उधार नहीं देगा। शादी करने के बाद वह हनीमून पर निकल गया। उसका ***** भी साथ हो गया। इसी बीच पुलिस को खबर मिली तो वह उसके पीछे लग गई। उसकी लोकेशन पता की। इसी आधार पर पुलिस टीम पीछे लग गई। वह वापस गांव जाता, इससे पहले ही पुलिस ने धरदबोचा।
साथी की तलाश
आरोपी करण ने पूछताछ में उसके साथी के बारे में भी बताया, जिसके पास चोरी का माल रखा हुआ है। पुलिस ने उसके गांव में भी संपर्क किया और उसके पीछे टीम लग गई है। अधिकारी जल्द ही उसे भी गिरफ्त में लेने की बात कह रहे हैं।