17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र ने ब्लेड से हाथ व गला काटा

- रिजल्ट बिगडऩे से था परेशान, माता-पिता में विवाद के बाद उठाया कदम

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jul 15, 2020

suicide

Fcommitted suicide in bathinda

इंदौर. तलावली चांदा में रहने वाले छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया है। बताया जाता है कि दसवीं का रिजल्ट बिगड़ गया था। इसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। कल उसने अपने हाथ व गले पर ब्लेड से वार कर लिए। परिवार ने देखा तो अस्पताल ले आए।

पुलिस के अनुसार विष्णु पिता सुखदेव (15) को एमवाय अस्पताल लेकर आए वीरेंद्र ने बताया कि विष्णु को १०वीं में कम नंबर आए थे। वह तनाव में चल रहा था। कल माता-पिता में भी इसी बात को लेकर बहस हो गई। उन्होंने पहले उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए बोला। इसके बाद कम नंबर को लेकर उनके बीच में ही विवाद हो गया। माता-पिता में उसकी वजह से विवाद होता देख वह परेशान हो गया। इसके बाद कमरे में जाकर ब्लेड से हाथ काटा और गले पर भी वार कर लिया। समय रहते परिजन का ध्यान गया और उसे अस्पताल ले आए।