12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलपति के डिजिटल साइन को लेकर टेस्टिंग के आदेश, DAVV की डिग्री का मामला

DAVV Indore: इस रिपोर्ट के बाद विद्यार्थियों को देंगे डिग्री- छात्र डिग्री के इंतजार में हो रहे परेशान, विश्वविद्यालय के बार-बार चक्कर लगाना बनी मजबूरी

2 min read
Google source verification
davv.png

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की महीनों से अटकी डिग्रियों पर जल्द ही कुलपति के डिजिटल साइन दिखाई देंगे। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने इसके लिए एजेंसी को टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में फाइल को आगे बढ़ाया गया है और एजेंसी को डिग्रियों पर कुलपति के डिजिटल साइन प्रिंट करने के आदेश दिए। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एजेंसी को सोमवार को टेस्टिंग व सैंपलिंग डिग्रियों के संबंध में रिपोर्ट देनी है, ताकि डिग्रियों पर डिजिटल साइन को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में अक्टूबर-नवंबर से सैकड़ों डिग्रियां अटकी पड़ी हैं। सूत्रों के अनुसार इनकी संख्या करीब 500 से अधिक है। जिनमें बीकाम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमए, एमकाम, एमएससी, एमबीए सहित स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की डिग्रियां भी शामिल हैं। ऐसे में विद्यार्थी इनके लिए अब परेशान हो रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों को कुलपति के हस्ताक्षर नहीं होने के चलते बार-बार विश्ववितद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

इसके के बाद मिलेगी विद्यार्थियों को डिग्री
छात्र-छात्राओं की इस परेशानी को देखते हुए एक बार फिर विश्वविद्यालय ने डिग्री पर डिजिटल साइन को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। अपनी इन समस्याओं को लेकर पिछले दिनों विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद तुरंत डिजिटल साइन के बारे में एजेंसी को बुलाकर अधिकारियों ने चर्चा की है। अधिकारियों के अनुसार एजेंसी की रिपोर्ट के बाद अब बाकी डिग्रियों पर डिजिटल साइन प्रिंट कर विद्यार्थियों को दी जाएंगी।

6 फरवरी तक प्रस्तुत करना है डिग्री
वहीं दूसरी ओर इन दिनों विश्वविद्यालय में एलएलबी-एलएलएम कर चुके विद्यार्थियों ने डिग्रियों के लिए आवेदन कर रखा है, इनमें से कुछ का एडीपी में चयन हो चुका है, ऐसे में इन उम्मीदवारों को 6 फरवरी तक डिग्री प्रस्तुत करनी है। विश्वविद्यालय से एक-एक व्यक्ति को तीन-तीन पाठ्यक्रम की डिग्रियां लेनी है। इसके लिए जल्द ही डिजिटल साइन वाली डिग्रियां निकलने पर विश्वविद्यालय द्वारा जोर दिया जा रहा है।