
इंदौर. प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले दो-चार दिनों से बदल गया है, इंदौर में गुरुवार सुबह जब लोग नींद से जागे तो जोरदार बारिश होने लगी, जोरदार बारिश के कारण जहां शहर की सडक़ों पर पानी भर गया, वहीं ठंड का कहर भी पहले से बढ़ जाने के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है, दो दिन पहले भोपाल में जोरदार बारिश हुई थी, वैसी ही बारिश गुरुवार सुबह इंदौर में भी होने से तापमान में काफी गिरावट आई और सडक़ों पर भी पानी भर गया, इस कारण आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई, बताया जा रहा है कि आनेवाले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
भोपाल में तापमान बढ़ा, इंदौर में गिरा पानी
राजधानी भोपाल में बारिश होने के बाद से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, इस कारण गुरुवार को ठंड भी पिछले दिनों की अपेक्षा कम रही, लेकिन इंदौर में गुरुवार को बारिश होने से वहां का तापमान गिर गया है, ऐसे में सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों और काम पर जानेवाले लोगों को बारिश से बचने के लिए छाते का भी उपयोग करना पड़ा। मावठे की बारिश होने से लोगों को सर्द मौसम से बचने के लिए पहले से अधिक गर्म कपड़े भी पहनने पड़े।
उत्तर-पूर्वी हवाओं से बदला मौसम
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आ रहे मौसम में बदलाव का मुख्य कारण उत्तर पूर्वी हवाएं हैं, उत्तर-पूर्व दिशा से चल रही हवाओं के कारण मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है, एक दिन पहले आसमान में भी बादल छा गए थे, वहीं गुरुवार को मावठे की बारिश होने से मौसम में पहले से अधिक ठंडक घुल गई। उम्मीद है कि अगले दो तीन दिन में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें : पानीपुरी का ठेला लगाकर बेटे को बना दिया पायलट
Updated on:
24 Dec 2022 02:25 pm
Published on:
15 Dec 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
