
jitu Soni के माय होम होटल की जांच कर रहे टीआई को अचानक हटाया, Honeytrap केस से भी कर दिया था बाहर
इंदौर. हनी ट्रैप व जीतू सोनी मामले की अहम जांच कर रहे पलासिया थाने में शनिवार रात अचानक बड़ा फेरबदल सामने आया। टीआई शशिकांत चौरसिया को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। उनकी जगह चंदन नगर टीआई विनोद दीक्षित को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो अहम मामलों की जांच के दौरान टीआई को हटाने को लेकर विभाग में चर्चा है। एसएसपी के मौखिक आदेश के बाद शनिवार को टीआई चौरसिया को रिलीव किया है।
उन्होंने क्राइम ब्रांच में जॉइन किया। शनिवार शाम दीक्षित ने पलासिया थाने की जिम्मेदारी संभाली। हनी ट्रैप मामला सामने आया था तब पलासिया थाने में टीआई अजीत बैस पदस्थ थे। कार्रवाई के बीच बैस को लाइन अटैच कर दिया था। तब कहा गया था कि थाने में नारकोटिक्स मामले में हुई गड़बड़ी में टीआई की लापरवाही सामने आई है जबकि चर्चा ये थी कि हनी ट्रैप मामले में उन्हें हटाया गया था। लगातार दूसरे टीआई को इस तरह हटाने को लेकर भी विभाग में तरह-तरह की चर्चा है। उस दौरान शशिकांत चौरसिया को पलासिया में पदस्थ किया। केस की जांच में भी चौरसिया अहम् भूमिका में थे।
Updated on:
08 Dec 2019 01:12 pm
Published on:
08 Dec 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
