27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jitu Soni के माय होम होटल की जांच कर रहे टीआई को अचानक हटाया, Honeytrap केस से भी कर दिया था बाहर

पलासिया टीआई चौरसिया को हटाया, दीक्षित को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 08, 2019

jitu Soni के माय होम होटल की जांच कर रहे टीआई को अचानक हटाया, Honeytrap केस से भी कर दिया था बाहर

jitu Soni के माय होम होटल की जांच कर रहे टीआई को अचानक हटाया, Honeytrap केस से भी कर दिया था बाहर

इंदौर. हनी ट्रैप व जीतू सोनी मामले की अहम जांच कर रहे पलासिया थाने में शनिवार रात अचानक बड़ा फेरबदल सामने आया। टीआई शशिकांत चौरसिया को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। उनकी जगह चंदन नगर टीआई विनोद दीक्षित को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो अहम मामलों की जांच के दौरान टीआई को हटाने को लेकर विभाग में चर्चा है। एसएसपी के मौखिक आदेश के बाद शनिवार को टीआई चौरसिया को रिलीव किया है।

must read : माय होम पर पत्नियों को जबरन डांस करवाते थे पति, लोग उड़ाते थे रुपए, तो बंटोरते थे पति

उन्होंने क्राइम ब्रांच में जॉइन किया। शनिवार शाम दीक्षित ने पलासिया थाने की जिम्मेदारी संभाली। हनी ट्रैप मामला सामने आया था तब पलासिया थाने में टीआई अजीत बैस पदस्थ थे। कार्रवाई के बीच बैस को लाइन अटैच कर दिया था। तब कहा गया था कि थाने में नारकोटिक्स मामले में हुई गड़बड़ी में टीआई की लापरवाही सामने आई है जबकि चर्चा ये थी कि हनी ट्रैप मामले में उन्हें हटाया गया था। लगातार दूसरे टीआई को इस तरह हटाने को लेकर भी विभाग में तरह-तरह की चर्चा है। उस दौरान शशिकांत चौरसिया को पलासिया में पदस्थ किया। केस की जांच में भी चौरसिया अहम् भूमिका में थे।