प्रकाश ने लिखा है, उसकी व छोटे भाई कैलाश की शादी 29 अक्टूबर 2009 को सीकर (राजस्थान) के सरकारी शिक्षक बंशीधर जांगिड़ की बेटी अंजू और पिंकी से हुई। कुछ दिन बाद वे मायके लौट गईं। ससुराल वाले कहते थे, परिवार से अलग रहो या जयपुर आ जाओ। कैलाश नहीं गया, लेकिन मैं जयपुर चला गया। वहां भी प्रताडि़त किया गया। अंजू को डिलिवरी के बाद इंदौर लाया, लेकिन 29 नवंबर 2015 को ससुराल वाले गुंडे लेकर आए और दोनों बहनों को ले गए। ससुराल वालों ने राजस्थान में परिवार के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया। मेरी सास और ससुराल वालों ने जिंदगी बर्बाद कर दी।Ó