इंदौर. शहजाद लाला हत्याकांड में 6 माह बाद गिरफ्तार मुख्य आरोपी छब्बू उर्फ साबिर पुलिस रिमांड में खुद को निर्दोष बताकर सारे आरोप भागीदार बब्बू उर्फ सुल्तान पर डाल रहा है। उनने कहा, बब्बू तो शहजाद को मेरी सुपारी देने वाला था। वहीं, पुलिस का कहना है छब्बू के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस जमीन के गोरखधंधे में उसके साथियों की पूछताछ कर रही है।