24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या की दी थी सुपारी, पकड़ाया तो खुद को बता रहा है निर्दोष

शहजाद लाला हत्याकांड. रिमांड में खुद को बता रहा निर्दोष, सहयोगियों को लेकर पूछताछ जारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hussain Ali

Mar 08, 2016

इंदौर. शहजाद लाला हत्याकांड में 6 माह बाद गिरफ्तार मुख्य आरोपी छब्बू उर्फ साबिर पुलिस रिमांड में खुद को निर्दोष बताकर सारे आरोप भागीदार बब्बू उर्फ सुल्तान पर डाल रहा है। उनने कहा, बब्बू तो शहजाद को मेरी सुपारी देने वाला था। वहीं, पुलिस का कहना है छब्बू के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस जमीन के गोरखधंधे में उसके साथियों की पूछताछ कर रही है।

सदरबाजार पुलिस ने छब्बू को 10 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। पूछताछ में हत्याकांड की पूरी साजिश के लिए बब्बू व गफ्फूर को जिम्मेदार बता रहा है। उसने विवादित जमीन के सौदे शहजाद द्वारा खुद उसके पास लाने और फिर बब्बू के साथ मिलकर काम करने की बातें पुलिस के सामने दोहराई हैं। उसने कहा, बब्बू जमीन के सौदों में मनमुटाव होने पर उसकी सुपारी शहजाद को देने वाला था। पता चलने पर मैंने उनसे दूरी बना ली थी। फरारी के दौरान कुछ लोगों से सांठगांठ कर पेश होने की योजना में उसने कोई जानकारी नहीं होने और जो भी लेनदेन पत्नी द्वारा करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-
विम्बल्डन में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी महक, 6 घंटे प्रैक्टिस
परिजन से पूछताछ की तैयारी
पुलिस इस मामले में छब्बू की पत्नी व अन्य परिजन से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। छब्बू बार-बार बयान बदल रहा है। हालांकि, पुलिस के पास मौके पर उसकी मौजूदगी सहित अन्य सबूत हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस उसे जेल भेज, सारे सबूत कोर्ट में पेश करके सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें

image