20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इच्छाशक्ति से हरियाली और स्वच्छता का कुंज बनी कालिंदी

हर घर सजग, घर-घर के बाहर रखे हैं डस्टबिन, रहवासियों की मेहनत से शहर की टॉप 10 में शामिल हुई कॉलोनी ...

2 min read
Google source verification
swatchata abhiyan kalindi kunj colony story

इंदौर. एक मनोरथ दुनिया बदल सकता है। इसी मनोरथ या इच्छाशक्ति ने कालिंदी को स्वच्छता का कुंज बना दिया। कालिंदी कुंज में 200 घर हैं। कॉलोनी की चमचमाती सड़कें, घरों की रौनक देखते ही बनती है। एक घर के बाहर कचरा नहीं दिखता। कॉलोनी की सफाई को लेकर हर घर सजग है। महिलाओं के साथ पुरुष भी बराबरी से साफ-सफाई में जुटे तो कॉलोनी शहर की स्वच्छ कॉलोनियों में टॉप 10 में शामिल हो गई। कालिंदी कुंज रहवासी संघ शुरू से व्यवस्थाओं, खासतौर पर सफाई को लेकर बेहद सजग रहे हैं।

ऐसा है मैनेजमेंट : कॉलोनी की सफाई के साथ मेंटेनेंस के लिए 900 रुपए से ज्यादा हर घर से दिया जाता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी, स्ट्रीट लाइट्स का बिल, बोरिंग खर्च और अन्य व्यवस्था होती है। कुत्तों द्वारा घरों के बाहर रखे डस्टबिन से कचरा फैलाने से रोकने पर विचार जारी है।

गीले कचरे की मात्रा की एंट्री रजिस्टर में

कॉलोनी में हर घर में दो डस्टबिन हैं। इनमें रहवासी गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखते हैं।
कॉलोनी में बड़ा डस्टबिन भी है, जिसमें सड़क पर और बाहर पड़ा सूखा कचरा जमा किया जाता है।
कॉलोनी में गीले कचरे और पेड़ों की पत्तियों से खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट पिट बना रखा है।
दो कर्मचारियों को सफाई के लिए रहवासी संघ ने नियुक्त कर रखा है। साइकिल रिक्शा से ये कर्मचारी पूरी कॉलोनी में बाहर के कचरे के साथ पौधों का जैविक कचरा इकट्ठा करते हैं।
कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को भी कचरा तुरंत उठवाने के निर्देश दे रखे हैं।
कर्मचारी रोज निगम के कचरा वाहन में घरों से डस्टबिन लाकर कचरा डालते हैं।
गीले कचरे के पिट में रोज आने वाले कचरे की मात्रा का संधारण किया जाता है। गीले कचरे की
मात्रा की एंट्री रजिस्टर में की जाती है।

हम घरों में ही कचरे को अलग-अलग रखते हैं। गाड़ी आने पर उसमें डाल देते हैं। रहवासी समिति मॉनिटरिंग करती है।
सुरेखा गुप्ता, रहवासी

कॉलोनी में कचरा होने ही नहीं देते, सब मिलकर ध्यान रखते हैं। सभी घरों में डस्टबिन है। कचरे निगम वाहन में ही डालते हैं।
परमेश्वरी देवी, रहवासी

कॉलोनी में सफाई का ध्यान शुरू से रखते हैं। कचरे के व्यवस्थित निपटान के लिए सफाई कर्मचारी रख रखे हैं।
वर्तिका मांडण, रहवासी

कॉलोनी में कचरा दिखने पर कर्मचारी डस्टबिन में डालते हैं। कचरा पिट का रिकॉर्ड रखते हैं।
पंकज मित्तल,
अध्यक्ष, रहवासी समिति