
इंदौर. डायरेक्टर ऑफ रेबेन्यू इंटेलिजेंस (DII) ने मांगलिया से कार जब्त कर पांच किलो सोने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त सोने पर स्विट्जरलैंड लिखा है।
डीआरआइ इंदौर, भोपाल की टीम ने कार्वाई की है। अफसरों को पता चला था कि तस्करी कर सोना लाया जा रहा है। इस पर टीम ने बायपास पर मांगलिया इलाके में एक कार को रोका। जांच की तो स्पेशल चेंबर में सोने के एक-एक किलो के बार मिले। करीब 5 किलो सोना जब्त हुआ। इसकी कीमत 2.44 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इससे पूर्व एसटीएफ ने एरोड्रम रोड से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब सवा करोड़ रुपए के विदेशी सोने के बिस्किट जब्त किए थे।
सभी आरोपी भोपाल के
तीनों आरोपी भोपाल के हैं। सोने के कारोबारियों से जुड़े हैं। उन्होंने कबूला किया है कि वे मुंबई से सोना लेकर भोपाल जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि सोने के बदले नकद है 2.2 करोड़ का भुगतान किया है। अब अफसर पता लगा रहे हैं है कि इतनी रकम कहां से आई।
Published on:
06 Jul 2021 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
