रेगुलर क्लास शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी में परमानेंट वाइस चांसलर भी अपॉइंट हो जाएंगे। फिलहाल सिम्बायोसिस फाउंडेशन की वाइस प्रेसीडेंट डॉ.स्वाति मुजुमदार ने चार्ज ले रखा है। इंदौर कैंपस डायरेक्टर अविनाश कश्यप ने बताया, इंदौर कैंपस के लिए सबसे बड़ा बदलाव गर्ल्स स्टूडेंट की एप्लीकेशन है। बाकी कैंपस में गर्ल्स की संख्या 50-50 या इससे कम रहती है। लेकिन, इंदौर के लिए गर्ल्स की एप्लीकेशन ज्यादा मिली है। पहले सेशन में कनाडा और दुबई से एप्लीकेशन मिली है। इनके अलावा कुछ और देशों से भी एडमिशन के लिए इन्क्वायरी आई है। कश्यप ने बताया, पहले सप्ताह से ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपोजर दिया जाएगा। सिम्बायोसिस ने रुचि सोया, गजरा गियर्स, वॉल्वो, जॉन डियर, माहले, केस, महिंद्रा, टाटा इंटरनेशनल और कमिन्स सहित कई कंपनियों से करार किया है।