5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिम्बायोसिस में एडमिशन के लिए कनाडा और दुबई से भी एप्लीकेशन

इंदौर कैंपस के लिए मिली एप्लीकेशन में ज्यादातर गर्ल्स की, अगले सप्ताह तक फाइनल होगा पहला कुलपति

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 21, 2016

girls

girls

इंदौर. शहर में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेस की बैच के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के साथ विदेशों में भी एप्लीकेशन आ रही है। पहले राउंड में दुबई और कनाडा के स्टूडेंट्स ने भी एडमिशन लेने के लिए आवेदन दिए है। अब तक मिली एप्लीकेशन में से सबसे ज्यादा एप्लीकेशन गर्ल्स की है।

बड़ा बांगड़दा में शुरू हुई सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के पहले सत्र में बीबीए और बीटेक कोर्स में एडमिशन दिए जाना है। 360 सीटों के लिए यूनिवर्सिटी ने 12 से 15 जुलाई तक एप्लीकेशन बुलवाई थी। इसमें सीटों की तुलना में काफी ज्यादा एप्लीकेशन मिली। बीटेक के एडमिशन मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। जबकि बीबीए में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू क्लीयर करना जरूरी है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की कोशिश है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक एडमिशन की प्रोसेस निपटाकर 1 सितंबर से क्लासेस शुरू कराई जाएं।

रेगुलर क्लास शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी में परमानेंट वाइस चांसलर भी अपॉइंट हो जाएंगे। फिलहाल सिम्बायोसिस फाउंडेशन की वाइस प्रेसीडेंट डॉ.स्वाति मुजुमदार ने चार्ज ले रखा है। इंदौर कैंपस डायरेक्टर अविनाश कश्यप ने बताया, इंदौर कैंपस के लिए सबसे बड़ा बदलाव गर्ल्स स्टूडेंट की एप्लीकेशन है। बाकी कैंपस में गर्ल्स की संख्या 50-50 या इससे कम रहती है। लेकिन, इंदौर के लिए गर्ल्स की एप्लीकेशन ज्यादा मिली है। पहले सेशन में कनाडा और दुबई से एप्लीकेशन मिली है। इनके अलावा कुछ और देशों से भी एडमिशन के लिए इन्क्वायरी आई है। कश्यप ने बताया, पहले सप्ताह से ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपोजर दिया जाएगा। सिम्बायोसिस ने रुचि सोया, गजरा गियर्स, वॉल्वो, जॉन डियर, माहले, केस, महिंद्रा, टाटा इंटरनेशनल और कमिन्स सहित कई कंपनियों से करार किया है।

ये भी पढ़ें

image