
घर की छत को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अपनाएं ये इनोवेटिव टिप्स
इंदौर. इंटीरियर को लेकर शहरवासी हमेशा सजग रहते हैं और नए ट्रेंड्स को देखते हुए घर में नए-नए क्रिएशंस करते रहते हैं। इसी कारण इन दिनों इंटीरियर में फॉल्स सीलिंग में भी नए एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं। पहले जहां सीलिंग में अधिक डिजाइंस का प्रयोग किया जाता था, वहीं अब लोग सिम्पलीफाइड सीलिंग को महत्व देने लगे हैं।
इसे अट्रेक्टिव बनाने के लिए वुडन वर्क, एके्रलिक शीट्स और वॉलपेपर का काफी प्रयोग हो रहा है। वुडन वर्क सीलिंग में क्लासिक और मॉडर्न डेकोर दोनों के साथ अच्छा लगता है, इसलिए सभी तरह के इंटीरियर डेकोरेशंस के साथ इन्हें प्रयोग में लाया जाता है।
इनडायरेक्ट लाइटिंग बढ़ा रही शोभा
पीयूष तिलवानी, इंटीरियर डिजाइनर
पहले लोग सीलिंग में अधिक डेकोरेशन व डिजाइंस कराते थे पर अब सिंपलिसिटी से ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके अलावा सीलिंग में इनडायरेक्ट लाइटिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, जो सीलिंग और रूम के फर्नीचर की शोभा बढ़ा देता है। पहले की अपेक्षा आजकल लोग काफी एक्सपेरिमेंटल हो गए हैं, इसलिए सीलिंग में प्रयोग भी अधिक होने लगे हैं। फॉल्स सीलिंग की सही ढंग से प्लानिंग फर्नीचर के हिसाब से ही होती है, तभी वह ज्यादा निखरकर आती है। उसी हिसाब से लाइट और फैन की पोजीशन भी सेट होती है।
बच्चों के लिए फ्लोरल वॉलपेपर्स
बच्चों के रूम में फ्लोरल वॉलपेपर्स और पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल हो रहा है जो रूम को और भी अट्रेक्टिव बनाता है। हालांकि किचन में लोग बिना इनडायरेक्ट लाइटिंग के सिंपल सीलिंग को ही रखना पसंद कर रहे हैं।
Published on:
12 Nov 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
