
दुष्कर्म के साथ श्मशान में किशोरी पर की तंत्र क्रिया, तांत्रिक गया जेल
इंदौर. गांधी नगर क्षेत्र में 14 साल की किशोरी से तंत्र क्रिया करने वाले तांत्रिक को शुक्रवार को जेल भेजा गया। उसने आरोपी के कहने पर दो दिन तक श्मशान में बच्ची के साथ तंत्र क्रिया की थी। मामले में पुलिस ने कथित तांत्रिक उखल्दा मानकर निवासी बड़ा बांगड़दा को गिरफ्तार किया। टीआइ नीता देअरवाल ने बताया, दुष्कर्म के मुख्य आरोपी अजय सोनाने, उसकी मां सुनीता व दादी गीताबाई को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अजय व उखल्दा दोनों रिश्तेदार हैं। पूछताछ में उखल्दा ने तंत्र क्रिया के बदले रुपए लेने से इनकार किया। शनिवार को बच्ची के 164 के तहत बयान लेने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं, चाइल्ड लाइन की टीम ने शुक्रवार को बच्ची की मां के बयान लिए। उसने बताया, पति से तलाक के बाद वह दूसरी शादी कर चुकी है। बच्ची की पढ़ाई में रुचि नहीं थी तो स्कूल बंद करवा दिया। मां ने चाइल्ड लाइन से कहा, बच्ची को किसी आश्रम में रखा जाए। चाइल्ड लाइन डायरेक्टर वसीम इकबाल ने बताया, शनिवार को बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश करेंगे। उसे आश्रम में रख पढ़ाई शुरू करवाएंगे।
Updated on:
08 Dec 2018 04:37 pm
Published on:
08 Dec 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
