
इंदौर। गुरू टेकचंदजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज भव्य पालकी यात्रा निकालेगा। शाम ४ बजे दामोदर नगर स्थित टेकचंद धाम से यह यात्रा शुरू होगी। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग, संत, महंत के साथ जनप्रतिनिधी शामिल होंगे।
यात्रा के संयोजक वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद राजेश चौहान ने बताया की गुरू की जयंती के अवसर पर समाज का युवा संगठन यह आयोजन कर रहा है। जिसमें पालकी को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। दामोदर नगर से शुरू होकर यात्रा, रामानंद नगर, नंदन नगर, नगीन नगर, राजनगर, पंचमुर्तिनगर होते हुए वापस समाज की धर्मशाला दामोदर नगर पर पहुंचेगी। इस शाही पालकी यात्रा में समाज के लोग हाथों से पालकी को खीचेंगे। इसके साथ ही राजशाही बैंड, हाथी, घोड़े व बग्घियां भी इसमें शामिल होंगी। पालकी यात्रा में शामिल होने के लिए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल चौहान विशेष रूप से आ रहे हैं। वहीं महंत लक्ष्मणदास महाराज, कम्प्युटर बाबा, रामगोपालदास महाराज, राधे राधे बाबा सहित अन्य संतगण व जनप्रतिनिधी इसमें शामिल होंगे।
Published on:
11 Oct 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
