21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कंपनी ने जनता व जनप्रतिनिधियों के लिए बनाए ये 1006 वाट्सएप ग्रुप

40 हजार मेंबर जुड़े अब तक जोन और डिविजन सर्कल के ग्रुपों से

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jul 08, 2019

indore

बिजली कंपनी ने जनता व जनप्रतिनिधियों के लिए बनाए ये 1006 वाट्सएप ग्रुप

इंदौर. पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर उपभोक्ताओं को जरूरी जानकारी देने का अभियान चलाया है। पिछले २० दिनों में कंपनी क्षेत्र के सभी 435 जोन और वितरण केद्रों के ग्रुप बनाकर प्रशासनिक अफसरों, विधायकों, सांसदों या उनके प्रतिनिधियों, जनपद व जिपं सदस्यों, उद्योगपतियों, महापौर, पत्रकारों के साथ रहवासी संघों के प्रमुखों को जोड़ा गया है। कंपनी ने जहां 1006 वाट्सएप ग्रुप बनाए हैं, वहीं जोन और डीसी (डिवीजन) के ग्रुप से 40 हजार मेंबर जोडऩे का दावा किया है।

बिजली संबंधी सूचनाओं को वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से देने की योजना पर काम किया जा रहा है। बिजली वितरण कंपनी क्षेत्र के इंदौर रीजन में 706 और उज्जैन रीजन में 300 ग्रुप बनाए गए हैं। ये ग्रुप फीडर, जोन, वितरण केंद्र के अलावा औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा ग्रुप इंदौर शहर में 435 बनाए गए हैं। इनमें से 16 ग्रुप एचटी श्रेणी के उपभोक्ताओं को सूचना देने के लिए हैं। उज्जैन शहर में 100 ग्रुप बनाए गए हैं। इन सभी ग्रुपों में कुल 40 हजार मेम्बरों को अब तक जोड़ा गया है। जिन्हें नियमित रूप से बिजली संबंधी जरूरी सूचनाएं दी जा रही हैं। इन ग्रुपों को सिर्फ एडमिन की पोस्टिंग वाला बनाया गया है ताकि बिजली की सूचनाएं ही सबसे ऊपर नजर आएं।

बिजली वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और प्रबंध निदेशक विकास नरवाल के आदेश पर कंपनी क्षेत्र के प्रत्येक डिवीजन में वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इनसे जनता और जनप्रतिनिधियों को जोड़ा गया है। कंपनी क्षेत्र के करीब 50 विधायकों या उनके नामित प्रतिनिधियों को ग्रुपों से जोड़ा गया है। इसी तरह सांसदों व उनके प्रतिनिधियों को भी वाट्सएप ग्रुपों से सूचनाएं दी जा रही हैं। गौरतलब है कि बिजली वितरण कंपनी द्वारा वाट्स एप ग्रुप बनाने की वजह अपनी बिगड़ी छवि को सुधारना है, क्योंकि पिछले दिनों लगातार हो रही बिजली कटौती की वजह से कंपनी के साथ-साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार को खूब खरी-खोटी सुनने को मिली थी।