
VIDEO : 100 साल पुराने इस मकान को निगम ने तोड़ा, अब इन्हें तोडऩे की तैयारी
इंदौर. नगर निगम द्वारा 119 मकानों की जांच में 26 मकान अति खतरनाक स्थिति में मिले थें जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई गुरुवार से नगर निगम ने शुरू कर दी है। कार्रवाई के पहले बुधवार रात पंढऱीनाथ थाना क्षेत्र के हरसिद्धि के पास स्थित 100 साल पुराना मकान ढह गया, जिसे निगम की टीम ने सुबह पूरी तरह से जमींदोज कर दिया।
बारिश के पहले गुरुवार को नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में बने अति खतरनाक माकानों को तोडऩे की कार्रवाई की। अति खतरनाक मकानों को तोडऩे की कार्रवाई जोन 12 और 16 से प्रारंभ की गई। चंदन नगर स्थित जेबनिशा बी और पंढरीनाथ स्थित नरेंद्र गर्ग के अति खतनाक मकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके साथ ही बैरिकेट्स लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया था।
निगम अधिकारियों के अनुसार हर साल बारिश के मौसम में पुराने जर्जर मकानों की जांच की जाती है। इस बार भी ऐसे 119 मकानों की जांच करवाई गई थी इसमें 26 मकान अति खतरनाक स्थिति में मिले। इन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई गुरुवार से शुरू हुई। सभी मकानों के किराएदार और मकान मालिकों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
इन मकान मालिकों और किराएदारों को दिए नोटिस
रमेश तिवारी निवासी रामगंज जिंसी, अनोखीलाल इंदौरीलाल निवासी खजूरी बाजार, मो. साजिद ईशाद निवासी सिकंदराबाद, ओसवाल ब?े सात मारवा?ी मेवाड़ी पंचायती थोक की भोजन शाखा ट्रस्ट निवासी पुराना एमजी रोड, दिवाकर जैन समाज ट्रस्ट नीमा ब्रदर्स निवासी शक्कर बाजार, दुर्गा शंकर निवासी सिलावटपुरा, रामेश्वर पिता भेरूलाल निवासी भगतसिंह मार्ग बियाबानी, मिश्रीलाल गोधा निवासी हुकुमचंद मार्ग, प्रकाश सोनी व अन्य मालिक निवासी छोटा सराफा धान गली, मांगीलाल दूधवाले निवासी ब?ा सराफा, सुंदरबाई निवासी छोटा सराफा, संजय पिता दौलतराम पटेल निवासी नगर निगम क्षेत्र, महेश कुमार बंसीलाल अग्रवाल निवासी मराठी मोहल्ला, उमाबाई सोलंकी निवासी स्नेहलतागंज, अरुण तिवारी निवासी सदर बाजार, ओमप्रकाश और हेमंत अग्रवाल निवासी आरएनटी मार्ग, श्रीराम ठुंठाले निवासी किबे कम्पाउंड, भगवान भाई निवासी नई बाग? रानीपुरा, नरेंद्र गर्ग निवासी पंढरीनाथ, प्रतिभा राजौरे निवासी गौतमपुरा, मोहम्मद खान निवासी रावजी बाजार, दीपक बिरथरे निवासी चंद्रभागा, नारायण जोशी निवासी मोती तबेला, डॉ. बिंदुकुमार जैन निवासी सिरपुर, दिलीप ओंकारलाल निवासी सिरपुर और जेबनिशा बी निवासी सिरपुर।
Published on:
20 Jun 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
