
नशेडिय़ों ने युवक को चाकू से गोदा
इंदौर । एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने उसे रोक पहले नशा करने के लिए रुपए मांगे। जब उसने रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर चाकू से गोद दिया। मनोज करोले पिता बाबूराम
करोले (19) निवासी मातेश्वरी कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसे स्कीम 155 में आईडिया मल्टी के पास तीन लड़के मिल गए थे। सुनसान स्थान पर खड़े आरोपियों ने उसे रोका और बोला की मुझे तुमसे बात करनी है। इस पर वह रुका तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और नशा करने के लिए रुपए मांगे उसने अपने पास रुपए नहीं होने की बात कही तो एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया। उसने जाने देने का बोला तो आरोपी ने उससे मोबाइल फोन मांगा। उसने विरोध किया तो उसके साथी वहां पर आ गए और विवाद करने लगे। उनमें से एक ने चाकू से पैर पर वार कर दिया। दूसरे ने सीने पर वार कर दिया। उसे खून निकलने लगा तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस अब आसपास के इलाके से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल कर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जवाहर मार्ग पर भी चलाए चाकू
जवाहर मार्ग पर भी एक युवक को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। वाहिला खान पिता सलीम खान निवासी रानीपुरा की शिकायत पर वसीम और दिलशाद के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने की रात को साहिल खान पिता सलीम खान (22) निवासी रानीपुरा को चाकू मार दिया है। आरोपी से क रात को जवाहर मार्ग पर विवाद कर दिया। इस पर आरोपियों ने चाकू स हमला कर दिया।
Published on:
21 Aug 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
