29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की के परिवार वाले उठा ले गए उसके प्रेमी को

किशनगंज थाना क्षेत्र का मामला

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jul 21, 2022

Crime

Crime

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र से एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजन उठाकर ले गए। आरोपी उसे अपहरण करके रीवा ले गए। वहां पर ले जाकर उसे पीटा और इसके बाद छोड़ दिया। उसने रीवा पुलिस को शिकायत की। वहां से केस डायरी इंदौर आई है।
कुलदीप दाहिया (20) निवासी सतना की शिकायत पर लड़की के भाई और परिजनों पर केस दर्ज किया है। टीआइ कुलदीप खत्री ने बताया कि फरियादी यहां पर रहकर काम करता है। आरोपी के परिवार की लड़की से प्रेम संबंध हैं। वह घर से लापता हो गई थी। उसके परिजनों को लगा कि भागकर फरियादी के पास आ गई है। इस पर उसे खोजते हुए इंदौर आ गए। यहां पर कुलदीप उन्हें मिल गया। लड़की को लेकर जबर्दस्ती अपनी कार में बैठाया और फिर अपने साथ उठाकर रीवा ले गए। उसे रास्ते में और फिर रीवा ले जाकर पीटा। इसके बाद उसे रीवा में ही छोड़ दिया। घायल युवक अपनी शिकायत लेकर रीवा पुलिस के पास गया था। वहां पर उसका जीरो पर कायमी की गई। घटना स्थल किशनगंज थाने क्षेत्र का था। इसी के चलते केस डायरी यहां पर भेज दी गई है। इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

साथ घूमने नहीं गई तो कर दी पत्नी की पिटाई

राऊ में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने पीट दिया। महिला ने आरोपी के साथ में घूमने जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने विवाद किया और उसे पीट दिया। मुस्कान (30) निवासी संजय नगर राऊ की शिकायत पर पति देवरकरण के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीने का आदी है। नशे की हालत में वह अकसर शारारिक तथा मानसिक रूप से प्रताडि़त करता रहता है। कल दोपहर आरोपी घर पर आया और उससे बोला कि कहीं बाहर घूमने चलते हैं। उसने घूमने जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने विवाद करना शुरू कर दिया। उसके विरोध करने पर मारपीट कर दी। इससे उसके चेहरे पर चोट आई है।