
पीएमएवाय के हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराते महापौर पुष्यमित्र भार्गव
इंदौर. प्रदेश में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकानों के अलॉटमेंट के लिए गुरूवार को एक कार्यक्रम राज्य सरकार ने आयोजित किया था। मंदसौर मे मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 1 लाख 1 हजार हितग्राहियों को मकान सौंपे थे। इंदौर में भी राऊ बायपास पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हितग्राहियों को गृहप्रवेश करवाया।मंदसौर मे हुए मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि के 2.50 लाख हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण किया। वहीं इंदौर में महापौर के साथ ही सभापति मुन्नालाल यादव ने बायपास पर सिलीकॉन सिटी के पास बनी प्रधानमंत्री आवास योजना की बिल्डिंग परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि के 1 हजार से अधिक हितग्राहियो को लाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में पीएमएवाय के 20 हितग्राहियों को कब्जा पत्र सौंपे। साथ ही महापौर ने उन्हें खुद उनका गृह प्रवेश भी करवाया। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के 20 पात्र हितग्राहियों को चेक बांटे गए। इस दौरान महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का निरीक्षण भी किया। सात ही यहां बने मकानों की क्वालिटी को लेकर संतोष भी जाहिर किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर पालिक निगम इंदौर में विगत मेयर इन कौंसिल बैठक में 1 हजार से अधिक हितग्राहियो के 1 बीएचके की रजिस्ट्री जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में एक पीएम स्वनिधि योजना के 1 हजार से अधिक हितग्राहियो को योजना का लाभ वितरण किया गया है, इन हितग्राहियो में ऐसे हितग्राही सम्मिलित है, जिन्होने सर्वप्रथम 10 हजार का पीएम स्वनिधि का लोन लिया और समय में लोन कि किश्ते जमा करवाकर 20 हजार का लोन प्राप्त किया और समय पर लोन राशि चुकता की अब उन्हे 50 हजार के पीएम स्वनिधि की लोन राशि प्रदान की गई है।
Published on:
08 Dec 2022 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
