
दुआ बांटने वाले किन्नर अब सिलाई भी करेंगे, ऐसे जुड़ेंगे समाज से
इंदौर. दुआ बांटने वाले किन्नर अब समाज के साथ जुड़ कर मुख्यधारा में आ रहे हैं। किन्नरों की इस पहल का कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान किया जा रहा है, वहीं किन्नर भी मांगकर खाने का काम छोड़ कर खुद रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में एक बैंक आगे आया है और उन्हें रोजगार देने के उद्देश्य से सिलाई मशीनें भेंट की हैं।
बदलाव समिति की किन्नर संध्या ने बताया कि कई बार लोगों का कहना पड़ता है कि काम की जरूरत क्या है, आप तो बधाई देकर ही हजारों रुपए कमा सकती हैं, तब मैं कहती हूं कि कब तक मांग कर खाएंगे। आप लोग साथ देंगे तो ऐसे ही बदलाव की बयार जारी रहेगी। बता दें कि संध्या कुछ वर्षों से खुद का काम कर रही हैं और संस्था बदलाव समिति के साथ जुडक़र सामाजिक कार्य भी कर रही हैं।
संध्या ने बताया कि हाल ही में नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण विकास बैंक के अफसरों से चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए कुछ चाहिए हो तो बताना। हमने कहा कि कुछ ऐसा कर दो कि खुद काम सीखकर अपना भरण-पोषण कर सकें। दो दिन पहले बैंक की ओर से चेयरमैन एबी विजयशंकर व चीफ मैनेजर वीवी मिश्रा के साथ बैंक स्टाफ आया और दो सिलाई मशीनें भेंट की। बैंक की ओर से कहा गया कि समुदाय के अन्य लोग भी कुछ खुद करना चाहे तो बैंक की ओर से लोन तत्काल दिलवा दिया जाएगा। इस दौरान बदलाव समिति के सचिव रजनीश लंगर, ट्रांसजेंडर संध्या, जया सहित अन्य ट्रांसजेंडर्स उपस्थित थे।
यह काम कर रही समिति
संध्या ने बताया कि समिति में 200 से अधिक ट्रांसजेंडर हैं। वर्तमान में समिति स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा, नारी सशक्तिकरण सहित किन्नर समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर रही है। समिति द्वारा एचआईवी प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है। समाज के लोगों ने कभी काम करने से नहीं रोका-टोका, बल्कि हौसलाअफजाई की है।
Updated on:
23 Mar 2019 03:45 pm
Published on:
23 Mar 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
