24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या, रविशंकर से कुछ पूछना हो तो पहले लिख कर दें!

यह आयोजन 17 जनवरी को शाम 4.30 बजे बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें भीड़ जुटाने की जवाबदारी पार्टी की मंडल इकाइयों को दी गई है।

2 min read
Google source verification

image

Sanjay Bhandari

Jan 16, 2016

ravi shankar prasad

ravi shankar prasad


इंदौर. पीएम के इशारे पर इंदौर आ रहे केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो वह पहले पार्टी को लिखकर देना होगा। दरअसल पार्टी ने तय किया है कि प्रसाद इंदौर में प्रबुद्धजन से मुलाकात करेंगे। इसके लिए पार्टी प्रबुद्ध वर्ग की तलाश में तो जुटी ही है लेकिन सवालों के जवाब देने में प्रसाद को कोई परेशानी नहीं आए, इसलिए तय किया है कि सवाल पहले से ले लिए जाएंगे और उसमें से चुनिंदा सवालों के जवाब केंद्रीय मंत्री देंगे।

सूत्र बताते हैं, दर्जनभर से ज्यादा सवालों के जवाब ही प्रसाद देंगे। यह आयोजन 17 जनवरी को शाम 4.30 बजे बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें भीड़ जुटाने की जवाबदारी पार्टी की मंडल इकाइयों को दी गई है। प्रबुद्ध वर्ग को नीचे हाल में बैठाया जाएगा। पार्टी के लोग गैलरियों में बैठेंगे, ताकि सभागृह खचाखच नजर आए। व्यवस्था के सूत्र नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे और सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल की टीम के हाथ में है। इस मामले में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का खेमा फिर से सक्रिय किया गया है, क्योंकि पार्टी को प्रबुद्ध तबके से बात करने के लिए सांसद खेमा ही याद आता है। यह खेमा इस वर्ग के बीच काम भी करता है और सीधे संपर्क में भी है।

पार्टी को विधायकों पर भरोसा नहीं

पार्टी इस काम को विधायकों के हवाले छोड़कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, क्योंकि विधायकों के पास अब तक ऐसी कोई टीम या लोग नहीं जो इस वर्ग के बीच काम कर सकें या अपनी बात कह सकें। लिहाजा विधायकों से कहा गया है कि वे मंडल इकाइयों के जरिए सभागृह में भीड़ का बंदोबस्त करें। इस मामले में पूर्व महापौर मोघे का कहना है, हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के सवाल हैं, वे प्रत्यक्ष भी हाल में बोल सके।

ये भी पढ़ें

image