सूत्र बताते हैं, दर्जनभर से ज्यादा सवालों के जवाब ही प्रसाद देंगे। यह आयोजन 17 जनवरी को शाम 4.30 बजे बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें भीड़ जुटाने की जवाबदारी पार्टी की मंडल इकाइयों को दी गई है। प्रबुद्ध वर्ग को नीचे हाल में बैठाया जाएगा। पार्टी के लोग गैलरियों में बैठेंगे, ताकि सभागृह खचाखच नजर आए। व्यवस्था के सूत्र नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे और सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल की टीम के हाथ में है। इस मामले में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का खेमा फिर से सक्रिय किया गया है, क्योंकि पार्टी को प्रबुद्ध तबके से बात करने के लिए सांसद खेमा ही याद आता है। यह खेमा इस वर्ग के बीच काम भी करता है और सीधे संपर्क में भी है।