6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठगी के बाद नोटों के ढेर के पास बैठकर बोलती ‘बंटी’ की ‘बबली’- मेरा पास बहुत पैसा है, सभी को मिलेगा हिस्सा

जेल में बंद युवती के मोबाइल ने खोले कई राज किसी की कार किराए पर लेकर गिरवी रख दी तो किसी का होम लोन डकार लिया जिसे पिता माना उससे भी की धोखाधड़ी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

jay dwivedi

Apr 22, 2022

ठगी के बाद नोटों के ढेर के पास बैठकर बोलती 'बंटी' की 'बबली'- मेरा पास बहुत पैसा है, सभी को मिलेगा हिस्सा

ठगी के बाद नोटों के ढेर के पास बैठकर बोलती 'बंटी' की 'बबली'- मेरा पास बहुत पैसा है, सभी को मिलेगा हिस्सा

इंदौर.

रश्मि उर्फ रश्मिता राठौर और उसके पति अनस सिद्दीकी ने बंटी-बबली की तर्ज पर देशभर में ठगी की। किराए पर कार लेकर उसे गिरवी रखने के साथ ही सस्ती शकर, अनाज उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों ठगे, किसी के होम लोन की राशि ठग ली तो किसी के मकान की। जब कोई अपना पैसा मांगता तो युवती नोटों के ढेर के पास बैठकर खींचे फोटो भेजकर बोलती, मेरे पास बहुत पैसा है, सबका हिस्सा मिल जाएगा।

एमआइजी पुलिस ने पिछले दिनों कोहेफिजा, भोपाल निवासी रश्मि राठौर और अनस सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। दोनों अभी जेल में है। रश्मि ने सागर विश्वकर्मा से उसकी कार 20 हजार रुपए महीने पर किराए पर ली थी। किराया नहीं दिया तो पता चला कि महिला ने कार को गिरवी रख दिया है। टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक, अफरा तफरी का केस दर्ज कर रश्मि को पकड़ा तो पता चला कि वह अपने पति के साथ मिलकर बंटी-बबली के रूप में ठगी करती है।

एसआइ राम साक्य ने बताया, रश्मि और अनस को पकड़ा तो पता चला कि उन्होंने सागर की कार को भोपाल में 2 लाख में गिरवी रख दिया है। कार पुलिस ने जब्त कर ली। रश्मि के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह इंदौर, भोपाल ही नहीं, जबलपुर, पुणे में भी ठगी कर चुकी है।

मोबाइल चालू किया तो लोग पैसों का करने लगे तकादा

एसआइ साक्य के मुताबिक, युवती के मोबाइल में ऐसे फोटो मिले जिसमें वह नोटों के ढेर के पास बैठी है। एक कागज भी नोट में पड़ा दिख रहा है जिसमें करीब 27 लाख होना लिखा है। उसके पति का पूर्व मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी है, वह खुद को कांग्रेस से जुड़ा बताता था। पुलिस ने मोबाइल चालू किया तो उसमें कई लोगों के मैसेज व फोन आए। सभी युवती से रुपयोंं की मांग कर रहे थे। पता चला कि युवती ने सभी से ठगी की है। उसके खिलाफ भोपाल, पुणे में केस दर्ज है और जहांगीराबाद, भोपाल व जबलपुर में पुलिस के पास कई शिकायतें पहुंची है। वहां की पुलिस से जानकारी ली जा रही है।

किसी को भी नहीं बख्शा

जबलपुर के कारोबारी अशोक महावर के परिवार ने पुलिस को शिकायत की है। अशोक को रश्मि पिता की तरह मानती थी। उनके कारोबार के बैंक अकाउंट का दुरुपयोग करने की बात सामने आई है। एक व्यक्ति के होम लोन के करीब 2 लाख रुपए ठग लिए। पता चला कि वह बड़ी बड़ी फैक्टरी में झांसे से प्रवेश कर वहां से लोगों को वीडियो कॉल कर खुद को मालिक बताती और सस्ती शकर, अनाज आदि देने का झांसा देकर बैंक खातें में लाखों रुपए डकार कर फरार हो जाती थी। पुणे की कंंपनी से करीब 6 लाख रुपए ठगे जिस पर उसका बैंक अकाउंंट भी फ्रीज कराया गया है।