इंदौर

Indore News : जनता के लिए 31 दिसंबर के पहले खोल दिया जाए राजबाड़ा

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों को दिए निर्देश

2 min read
Dec 11, 2022
Indore News : जनता के लिए 31 दिसंबर के पहले खोल दिया जाए राजबाड़ा

इंदौर. शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा को जनता के लिए 31 दिसंबर के पहले खोल दिया जाए। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव ने यह आदेश स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोपाल मंदिर के पास की जगह का क्या उपयोग हो सकता है। इसको लेकर लोगों से सुझाव लेने का कहा है।

अगले महीने 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर शहर में अभी तक क्या काम हुआ? चल रहे कामों की क्या स्थिति है? इसकी समीक्षा करने को लेकर कल नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई इंदौर आए। उन्होंने जिला प्रशासन, इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा सम्मेलन को लेकर किए जा रहे कामों सहित तैयारी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से देखा। इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा और गोपाल मंदिर पर भी पहुंचे। उनके साथ स्मार्ट सिटी कंपनी के सीइओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी और सचिव राजेंद्र गेरोठिया आदि थे।

राजबाड़ा का निरीक्षण करने के दौरान प्रमुख सचिव मंडलोइ ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों को 31 दिसंबर के पहले जनता के लिए खोलने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अभी राजबाड़ा में चल रहे साफ-सफाई और अटाला हटाने के काम में तेजी लाकर तय समय में राजबाड़ा खोलने की हिदायत दी। इसके बाद प्रमुख सचिव मंडलोई गोपाल मंदिर पहुंचे और जीर्णोद्धार का काम देखा। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पास 16 हजार वर्गफीट से ज्यादा के एरिया में बने लकड़ी के स्ट्रक्चर का क्या उपयोग हो सकता है, इसको लेकर आम लोगों से सुझाव मांगने का कहा है।

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा का जीर्णोद्धार किया गया है। होलकर कालीन इस धरोहर को संवारने का काम स्मार्ट सिटी कंपनी ने जनवरी 2018 में शुरू किया था। इसे पूरा करने की समय सीमा 18 माह रखी गई, लेकिन काम को पूरा करने में 5 वर्ष के करीब लग गए हैं। लोहे के स्ट्रक्चर से राजबाड़ा को आजादी पिछले महीने ही मिली है। अब राजबाड़ा के छोटे-छोटे कामों को आने वाले 10 से 15 दिन में पूरे कर प्रमुख सचिव मंडलोई के आदेश पर 31 दिसंबर के पहले खोलने की तैयारी सिटी कंपनी के अफसरों ने कर ली है, क्योंकि जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमान राजबाड़ा देखने पहुंचेंगे।

इन कामों की ली जानकारी

प्रमुख सचिव मंडलोई ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा सिटी बस ऑफिस में निगम के विभिन्न विभागों के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्बन क्रेडिट, औद्योगिक क्षेत्र में ट्रीटमेंट सर्विस चार्ज, कंपाउंङ्क्षडग, लाइट हाउस प्रोजेक्ट, जल प्रदाय आदि के संबंध में जानकारी दी।

Published on:
11 Dec 2022 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर