13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : लंबे समय से अटकी लाइट हाउस की रोड होने लगी तैयार

गुलमोहर परिसर में नगर निगम ने शुरू किया खुदाई का काम, अभी 75 मीटर की बजाय बनाई जा रही 30 मीटर चौड़ी

3 min read
Google source verification
Indore News : लंबे समय से अटकी लाइट हाउस की रोड होने लगी तैयार

Indore News : लंबे समय से अटकी लाइट हाउस की रोड होने लगी तैयार

इंदौर. नगर निगम कनाडिय़ा रोड स्थित गुलमोहर परिसर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। यहां पर जापानी सैंडविच पद्धति से बिल्डिंग बनाकर फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। इसे अगले तीन महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के लिए अब रोड बनाई जा रही है। काम शुरू हो गया है। निगम खुदाई कर जगह समतल कर रहा है। मास्टर प्लान में रोड की चौड़ाई 75 मीटर 250 फीट प्रस्तावित है, लेकिन अभी 30 मीटर यानी 100 फीट चौड़ी बनाई जा रही है।

लाइट हाउस प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट दिसंबर 2022 तक रखा गया है। कनाडिय़ा रोड पर गुलमर्ग परिसर के लाइट हाउस प्रोजेक्ट की 8 मंजिला बिल्डिंग में 1024 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। ये फ्लैट वन बीएचके और टू बीएचके के हैं। इनकी बुकिंग के साथ रजिस्ट्री होना शुरू हो गई है। इधर, निगम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदकर रहने वाले लोगों के लिए रोड बनाने की शुरुआत कर दी है। यह रोड लंबे समय से अटकी पड़ी थी, जबकि टेंडर जारी कर ठेकेदार एजेंसी तय करने के साथ वर्कऑर्डर जारी किए दो से तीन महीने हो गए थे।

रोड का सर्वे और सीमांकन भी पूरा हो गया था। वर्कऑर्डर निकलने और सर्वे पूरा होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। कहानी रोड अलायमेंट को लेकर उलझ गई थी, क्योंकि रोड निर्माण में खेत आने पर एक व्यक्ति ने आपत्ति लगा दी थी। इस एक पॉइंट की वजह से मामला उलझ गया और रोड का काम अटक गया था। निगम अफसरों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) और जिला प्रशसान के अफसरों की मदद से मामले के सुलझाने के साथ रोड निर्माण का काम शुरू कर दिया है।

अभी रोड की खुदाई कर जगह को समतल किया जा रहा है। यह काम लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के निर्देशन में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि निगम केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत कनाडिया में लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। जापान की प्री फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और प्री फेब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर से बिल्डिंग बनाई गई है।

अभी बनेगी 100 फीट रोड

रोड विद्या सागर स्कूल से लेकर बायपास होते हुए लाइट हाउस प्रोजेक्ट तक करीब 4.5 किलोमीटर तक बनाई जाएगी। इसकी चौड़ाई 75 मीटर यानी 250 फीट है, लेकिन निगम योजना शाखा अभी 30 मीटर यानी 100 फीट चौड़ी सडक़ बना रहा है। इसमें बाधित चिह्नित कर लिए गए हैं, जिन्हें रोड निर्माण के दौरान हटाया जाएगा। हालांकि यह रोड आरई 3 का हिस्सा है।

रोशनी पर खर्च होंगे 76 लाख

लाइट हाउस की रोड को रात में रोशन रखने के लिए सेंट्रल और स्ट्रीट एलईडी लाइट लगाने के टेंडर निगम विद्युत विभाग ने जारी कर दिए हैं। इस काम पर करीब 76 लाख रुपए खर्च होंगे। बायपास से लेकर लाइट हाउस प्रोजेक्ट तक 1.5 किलोमीटर लाइट लगेगी। रोड पर जहां डिवाइडर बने होंगे, वहां सेंट्रल पोल लाइट लगाई जाएगी। डिवाइडर न होने पर सडक़ के दोनों किनारे पर स्ट्रीट पोल सिंगल एलईडी लाइट लगाई जाएगी।

इन 1600 फ्लैट के लोगों को भी मिलेगा फायदा

गुलमोहर परिसर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1600 फ्लैटों का अलग से निर्माण किया गया है। रोड बनने और लाइट लगने से इन फ्लैट को खरीदने वाले लोगों को भी फायदा होगा। यहां पर अभी तक 500 के आसपास बुकिंग होने के साथ 100 के करीब रजिस्ट्री हो गई है। जिन लोगों ने रजिस्ट्री करवा ली है, उन्हें जल्द ही फ्लैट का पजेशन दिया जाएगा। इसके चलते ठेकेदार को बचे हुए काम प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।