13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेरू घाट पर खाई में गिरा ट्राला, ड्राइवर की मौत

- सिमरोल थाना क्षेत्र में हादसा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Mar 16, 2023

road_accident_1.jpg

Uncontrolled pickup overturned, 2 killed, a dozen injured

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ट्राला ड्राइवर की मौत हो गई। ट्राला लेकर राजस्थान से कर्नाटक जा रहा था। रास्ते में गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ और गाड़ी खाई में जा गिरी और दबने से ड्राइवर की मौत हो गई।
विजय पिता शोभाराम (25) निवासी झालावाड़ राजस्थान को आज मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया। उसके साथी गोपाल ने बताया कि वह मार्बल लेकर कनार्टक जा रहा था। इसी दौरान भेरू घाट पर उसके ट्राले का ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्राले सहित खाई में गिर गया। आसपास के लोगों की मदद उसे निकालकर अस्पताल लेकर आए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृत मिला युवक
आज सुबह साउथ तुकोगंज में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नानू (45) निवासी बड़ी ग्वालटोली को मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया। अस्पताल लेकर आए हेमंत ने बताया कि वह आज सुबह सड़क पर घायल हालत में पड़े हुए थे। आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें सूचना दी। इस पर वह घटना स्थल पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर आ गए। घटना स्थल को देखने से लग रहा है कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है। वह एक दुकान में काम किया करते थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रखा दिया है और मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
हादसे में दो युवक घायल
पार्क रोड पर एक हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं। अजय पिता संजय (19) निवासी जनता क्वार्टर और शेखर पिता छगनलाल (18) निवासी मालवा मिल को घायल हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि वह पार्क रोड से जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं एक अन्य युवक स्कीम 78 में हादसे में घायल हो गया है। घायल सत्यम पिता विशाल (25) निवासी श्रीनगर है। सत्यम को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी।