29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को बुआ के बेटे के साथ देखा था आपत्तिजनक स्थिति में और कर दी बुआ की…

जिस मकान में रहता था उसकी तलाकशुदा बेटी से कर ली दूसरी शादी, क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा, अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 17, 2017

extra merital affair

जिस मकान में रहता था उसकी तलाकशुदा बेटी से कर ली दूसरी शादी

इंदौर. दस साल पहले बुआ की हत्या कर भागे आरोपित को क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा है। पत्नी के अवैध संबंध का पता चलने पर विवाद में वो बुआ के बेटे पर हमला करना चाहता था। बेटे को बचाने मां आई तो उनकी जान चली गई।

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया, क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से सतीश उर्फ संजय यादव पिता फूलसिंह यादव (४५) निवासी यादव मोहल्ला महू को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वर्ष २००७ में बुआ उषाबाई की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपित पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित है। घटना के बाद वो महू में रेलवे पटरी के पास रातभर पत्नी व दोनों बच्चों के साथ छिपा रहा।

जिस मकान में रहता था उसकी तलाकशुदा बेटी से कर ली दूसरी शादी
उनका तलाकशुदा बेटी से सतीश ने दूसरी शादी कर ली। महिला की एक बेटी है, जिसकी वर्ष २०१४ में उसने ही शादी कराई। दो साल पहले वो इंदौर में अपने बच्चों से मिलने आया। उन्हें अपने साथ रायगढ़ भी ले गया। छह महीने तक उन्हें साथ में रखने के बाद वापस इंदौर छोड़ गया।

पत्नी को देखा आपत्तिजनक स्थिति में
सतीश की शादी १९९७ में सुनीता से हुई थी। काम के सिलसिले में अकसर वो इंदौर के बाहर भी जाता। इसी दौरान पत्नी के अवैध संबंध सतीश की बुआ उषाबाई के बेटे मनीष से हो गए। इसकी जानकारी लगने पर सतीश ने उन पर नजर रखी। घटना वाले दिन उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मनीष पर हमला कर दिया। वो बचकर भाग निकला। हंगामा होने पर मनीष अपनी मां उषाबाई के साथ पहुंचा। उसे देखकर सतीश चाकू लेकर लपता तो बीच-बचाव के चलते उषाबाई को चाकू लग गए। गुस्से के चलते वो उन पर कई वार करता रहा।

Story Loader