
युवती बोली मुझे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया फिर बस स्टैंड के पास छोडक़र भाग गए दोस्त
इंदौर. एमवाय अस्पताल में रविवार रात घायल अवस्था में पहुंची युवती ने तीसरी मंजिलों से युवकों द्वारा फेंकने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी।
पीथमपुर निवासी 21 वर्षीय युवती का आरोप है कि तीन युवकों ने उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर रिक्शा में बैठाकर सरवटे बस स्टैंड के पास छोडक़र भाग गए। छोटी ग्वालटोली टीआई धर्मवीरसिंह नागर ने बताया, सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए एमवायएच पहुंची लेकिन युवती के बयान नहीं हो पाए। इस बीच उसका दोस्त सुधीर सिंह अस्पताल पहुंच गया। सुधीर ने बताया कि युवती से उसकी दोस्ती थी, लेकिन 4 महीने पहले से बात बंद है। रविवार को वह उसके घर पहुंची तो तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला तो वह बालकनी में कूद गई। ज्यादा चोट नहीं थी, वहां से खुद रिक्शा में बैठकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी, अस्पताल कैसे पहुंची पता नहीं। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
महिला डॉक्टर नहीं होने से इलाज में देरी
युवती को अंदरुनी चोट थी। इमरजेंसी में उस समय महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी, जिसके कारण करीब एक घंटे तक उसका सही इलाज शुरू नहीं हो पाया। महिला डॉक्टर नहीं होने से उसे किस तरह की चोट लगी है, इसकी जांच भी किसी ने नहीं की।
Published on:
19 Aug 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
