मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, आदिवासी युवती की बलात्कार के बाद मौत पर बवाल, पुलिस हवाई फायर में गई थी युवक की जानरात दो बजे के करीब दोनों को पुलिस एमवाय अस्पताल आई। संजय का इलाज किया चल रहा है जिसकी स्थिति ठीक है। दोनों के इंदौर आने की जानकारी लगते ही एडीएम अजय देव शर्मा और राजेश राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों के साथ आए सरपंच इंदरसिंह से बात करके स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। बाद में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी भी पहुंच गए। इधर, एमवाय अधीक्