scriptसोना खरीदने का यही है स्वर्णिम मौका, जानिए आज का भाव | This is the golden opportunity to buy gold, gold silver prices today f | Patrika News

सोना खरीदने का यही है स्वर्णिम मौका, जानिए आज का भाव

locationइंदौरPublished: Mar 03, 2021 08:52:44 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

– 8 दिन से लगातार गिर रहे हैं सोने के दाम- चांदी में भी 6 दिन से गिरावट जारी- सोना खरीदने का माना जा रही है सही समय- सोने के रिकॉर्ड भाव से 10 हजार से ज्यादा की गिरावट

today buy gold

इंदौर. बीते सात दिनों से लगातार सोने के दाम (Gold price) गिर रहे है। लगातार सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। बीते 8 दिन में मार्केट में सोने के भावों में गिरावट (Gold price today) जारी है। वही बीते 6 दिन से चांदी के भाव (silver price) भी लगातार गिरते जा रहे हैं। अगर पिछले दो महीनों की बात करें तो सोना लगभग 3,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है। और अगर सोने के रिकॉर्ड भाव की बात करें तो अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से सोना 10,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

gold_price_record_down.png

अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Buyers) की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह मौका अच्छा साबित हो सकता है। काफी लंबे समय तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद अब सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि सोने के भाव में आई गिरावट के बाद 24 कैरेट गोल्ड 46775 प्रति 10 ग्राम हो गया है।

gold_price_today.jpg
वहीं बात मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की करें तो यहां का सराफा बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 3 मार्च की सुबह तक सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 46775 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मंगलवार को इंदौर सराफा बाजार में सोने में करीब 550 रुपये की मंदी आई। सोना 46775 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जवकि सोमवार को सोना 47625 पर बंद हुआ था। चांदी की चमक भी लगातार गिरती जा रही है। चांदी में 3 25 रुपये की गिरावट आई चांदी खुली 68125 रुपये किलो पर थी पर गिरकर 67650 रुपये तक गईं। जवकि सोमवार को चांदी 68375 रुपये किलो पर बंद हुई थी।
इंदौर के भाव

सोना स्टैंडर्ड

47200
सोना रवा
47100
चांदी बाट 68300
चांदी ट॑च 68200
चांदी सिक्का
800
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7znr9o
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो