6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम की इस रिपोर्ट ने फिर बढ़ा दी बेचैनी

मालवा में अगले कुछ दिन तय करेंगे क्या फिर लौटेगी सर्दी

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. फरवरी माह का आधा सफर पूरा होने के साथ मौसमी मिजाज भी बदलने लगा है। आसमान साफ है तो सर्दी के कड़े तेवरों की जगह ठंडी बयार ने ले ली है, हालांकि अधिकृत तौर पर फिलहाल गर्मी की शुरुआत नहंी हुई है, लेकिन बढ़ते तापमान ने सर्दी की विदाई का अहसास करवा दिया है। इस बीच, नए सप्ताह के पहले दिन मौसम के आंकड़ों ने बेचैनी भी बढ़ा दी है। दरअसल, एक नया सिस्टम कुछ दिन में बनने जा रहा है, यह तय करेगा कि फरवरी माह में सर्दी की पूरी तरह विदाई हो जाएगी या फिर से तापमान में गिरावट होगी।

उत्तर-पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी हुई हवा, गर्मी के दिखेंगे तेवर
इंदौर सहित मालवांचल में हवा की दिशा बदलते ही सूरज की तपिश का अहसास होने लगा। पिछले एक सप्ताह से हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी हो चुकी है। इससे गर्म हवा सीधे प्रवेश कर रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही हवा की गति भी कम हो चुकी है। रविवार को दिन का तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। रात का तापमान 16.1 डिग्री दर्ज हुआ। एक दिन पहले यह 32.6 डिग्री व 16.2 डिग्री किया था। मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिनों में उत्तर भारत में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

सर्दी फिर लौटेगी, इसकी संभावना पर अनुमान
इंदौर में पिछले साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में औसतन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था। इस बार 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी हवा की रफ्तार कम है। हालांकि शनिवार से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इसका इंदौर और आसपास के जिलों में कोई असर नहीं है। तीसरे हफ्ते बाद तापमान में तेजी आएगी। नए अनुमान के अनुसार, सिस्टम का अधिक असर इंदौर जिले में नजर नहीं आएगा। फरवरी में तापमान का स्तर भी 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के मध्य तक बना रहने की संभावना ज्यादा रहेगी।