
पवन सिंह राठौर. इंदौर. न्यूज टूडे
मंदी के दौर का भी असर इंदौर औद्योगिक रीजन पर नहीं पड़ा। मंदी के दौरान भी जमकर पैसा बरसा। अभी वित्तीय वर्ष चल ही रहा है और पिछले नौ महीने की बात करें तो यहां करीब साढ़े चार हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। इस दौरान कुल 75 औद्योगिक इकाइयां आईं और काम शुरू किया।
इंदौर औद्योगिक रीजन के पीथमपुर, सेज, निमरानी, बुरहानपुर, रूधीभावसिंहपुरा, मनावर, अपैरल, नमकीन व फार्मा क्लस्टर, आईआईडीसी, इंडस्ट्रियल पार्क जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में इस वित्तीय वर्ष में अब तक जितनी इकाइयां आ चुकी हैं, वह पूरे प्रदेश के लिए एक रिकॉर्ड है। यहां कुल ४३५८ करोड़ का निवेश अब तक आ चुका है। इनमें नौ मेगा इंडस्ट्रीज भी हैं, जिन्होंने 3661 करोड़ का निवेश किया है। हालांकि शेष छोटी और मध्यम आकार की इकाइयां हैं, लेकिन निवेश और रोजगार का आंकड़ा इन्हीं कंपनियों के कारण बढ़ा है। इनके कारण आज इंदौर औद्योगिक रीजन प्रदेश में नंबर वन पर है।
हर महीने आ रहीं छह से आठ इकाइयां
एकेवीएन के एमडी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि हर महीने छह से आठ इकाइयों को भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। इस तरह निवेश बढ़ता जा रहा है और इंदौर औद्योगिक रीजन में नामी और इंटरनेशनल कंपनियों के आने का रास्ता भी खुला। इन कंपनियों के आने से इंदौर वास्तव में औद्योगिक नगरी की उपमा को सार्थक कर रहा है। नई कंपनियों के अलावा कई बड़ी कंपनियों ने अपने बिजनेस का विस्तार भी किया है। विस्तार को भी जोड़ लिया जाए तो निवेश का आंकड़ा करीब 10 हजार करोड़ तक पहुंचता है।
11 हजार से अधिक रोजगार
इन कंपनियों में 11,१४० लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर खुले हैं। हालांकि मेगा इंडस्ट्रीज में रोजगार के अवसर ८०३५ हैं और शेष कंपनियों में 3105। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनी एलकेम लैब है, जो तीन हजार लोगों को रोजगार देगी।
इन बड़ी कंपनियों ने ली एंट्री
कंपनी भूखंड (एकड़) निवेश (करोड़) रोजगार
हेटिच इंडिया प्रा. लि. 25.46 ४१० ४००
एलकेम लैबोरेटरीज लि. 30.95 ३७५ 3000
मदरसन सुमी इलेक्ट्रिक वायर १०.९७ ७५ २३०
रुसन इंटरनेशनल ०६.०० ८३ १००
अजंता फार्मा लि. 39.53 ४०२ ८००
जालपा देवी इंजीनियरिंग प्रा. लि. १३.८८ ६९ २२०
एमआरएस बेक्टर्स ०९.३६ २३५ १०३५
अल्ट्राटेक सीमेंट ०७.५२ १९२२ २२५०
आर्टिसन एग्रोटेक ६४.२४ ५०० ---
Published on:
25 Jan 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
