
नए पार्षदों को तीन घंटे प्रशिक्षण
इंदौर . नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस से पहली बार कई नेता खुद या उनकी पत्नियां पार्षद बनकर आईं हैं। इनकी ट्रेनिंग आज शाम को नक्षत्र गार्डन में रखी गई है। ट्रेनिंग के बाद डिनर भी होगा। इसमें पार्षदों के परिवार भी शामिल होंगे। आयोजन में सिर्फ नए पार्षदों को ही बुलाया गया है। विधायकों और शहर अध्यक्ष को ही निमंत्रण दिया गया है।
शहर सरकार चुनाव में कांग्रेस ने 85 में से 19 वार्ड में जीत दर्ज करवाई है और वह विपक्ष की भूमिका में है। 19 में से 13 वार्ड में पहली बार कई नेता खुद या फिर पत्नी कांग्रेस से पार्षद बनकर आईं हैं। निगम में कामकाज कैसे होता है, कौन सा अधिकारी क्या काम करता और वार्ड में विकास कार्य को लेकर जोन से लेकर मुख्यालय तक फाइल कैसे चलती है, महापौर और निगमायुक्त से समन्वय बनाकर कैसे काम करना है, टेंडर प्रक्रिया कैसे होती है, जनता के काम न होने और अपनी सुनवाई न होने पर क्या करना चाहिए, आदि को लेकर पहली बार के कांग्रेस पार्षदों की ट्रेनिंग आज शाम 5 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सामने नक्षत्र गार्डन में रखी गई है। निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने यह ट्रेनिंग रखी है ताकि नए पार्षद जोन से लेकर मुख्यालय तक का कामकाज सीख लें।
तीन घंटे तक समझाएंगे
पार्षदो की ये ट्रेनिंग तीन घंटे तक चलेगी। इसमें इस बार के निगम चुनाव में फिर से जो दूसरी, तीसरी और चौथी बार पार्षद बनकर आए हैं, वे पहली बार के पार्षदों को निगम के कामकाज को लेकर ट्रेनिंग देंगे। पुराने किसी पार्षद को ट्रेनिंग में नहीं बुलाया है। आज के आयोजन में वर्तमान में पार्षदों के साथ सिर्फ विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, जीतू पटवारी और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ही शामिल होंगे। अन्य किसी नेता को भी नहीं बुलाया गया है। ट्रेनिंग के बाद डिनर रखा गया है। इसमें पार्षद सहित उनका परिवार भी शामिल होगा। इस दौरान सभी का एक-दूसरे से परिचय कराया जाएगा।
ये हैं पहली बार के पार्षद
हाल ही में हुए निगम चुनाव में कांग्रेस से पहली बार जो पार्षद बने हैं, उनमें शिवम यादव, ममता सुनेर, राजू भदौरिया, यशस्वी पटेल, विनिता मौर्य, सुनेरा अंसारी, रुखसाना दस्तक, शाहीन खान, सैफू वर्मा, सोनिला मिमरोट, सुनीता चौधरी, कुणाल सोलंकी और सीमा सोलंकी शामिल हैं। इनके साथ ही विनितिका यादव तीसरी बार, फौजिया अलीम चौथी बार, अयाज बेग तीसरी बार, चिंटू चौकसे, अनवर कादरी और रूबीना खान दूसरी बार पार्षद बनकर आए हैं। यही लोग पहली बार के पार्षदों को निगम के कामकाज को लेकर ट्रेनिंग देंगे। नए पार्षदों में से तीन-चार महिला पार्षद ऐसी हैं, जिनके पति पिछली परिषद में पार्षद रह चुके हैं। इसके चलते उनको अपने पार्षद पति के अनुभव का लाभ भी मिलेगा। मालूम हो कि नए पार्षदों में से एक राजू भदौरिया अभी जेल में हैं। चुनाव के दिन भाजपा प्रत्याशी चंदूराव के साथ हुए विवाद के बाद से राजू जेल में है। इनकी जमानत अभी तक नहीं हुई है, क्योंकि प्रकरण धारा 307 के तहत दर्ज हुआ है।
Published on:
17 Aug 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
