Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसनीखेज : बालिका गृह से तीन नाबालिग किशोरी गायब, अपहरण का केस दर्ज

प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों लड़कियों ने चौकीदार से पेड़ से गिरे आम लेकर आने की बात कही थी। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 08, 2019

indore

सनसनीखेज : बालिका गृह से तीन नाबालिग किशोरी गायब, अपहरण का केस दर्ज

इंदौर. राऊ स्थित बालिका गृह से एक साथ तीन नाबालिग लड़कियों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस संस्था के चौकीदार व स्टाफ से जानकारी जुटा रही है।

टीआई दिनेश वर्मा ने बताया, शनिवार तडक़े 4.50 बजे जीवन ज्योति बालिका गृह, राऊ से तीन नाबालिगों के लापता होने की सूचना मिली। संस्था अधीक्षिका कल्याणी हिंगणे ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों लड़कियों ने चौकीदार से पेड़ से गिरे आम लेकर आने की बात कही थी। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। लड़कियां वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। घटना के बाद से टीम नाबालिग के रिश्तेदार के संपर्क में है। शहर के बाहर भी उनकी तलाश जारी है। मामले में चाइल्ड लाइन को घटना की सूचना मिली है।

तलाश कर रहे हैं

मामले में जीवन ज्योति बालिका गृह राऊ की अधीक्षिका कल्याणी हिंगणे का कहना है कि नाबालिगों के कहीं चले जाने के बाद से ही संस्था पुलिस व जिला प्रशासन के संपर्क में है। जांच व तलाश चल रही है। बालिका गृह में कुल 63 लड़कियां हैं।

must read : Patrika .com/indore-news/newly-married-wife-suicide-due-to-dispute-of-mobile-4797380/" target="_blank">दिनभर करती थी चैटिंग, पति के आते ही छुपा देती मोबाइल, FB पर डाल रखे थे मॉडलिंग फोटो

इंदौर से लापता बच्चे महाकाल मंदिर के बाहर मिले

इधर, दूसरी ओर एमआईजी इलाके से लापता दोनों बच्चे महाकाल मंदिर के बाहर पुलिस को मिल गए। टीआई एमआईजी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया, ४ जुलाई की रात ११ बजे इलाके में रहने वाले दो परिवारों के 11 व 14 वर्षीय बच्चे घर से रात 8 बजे से गायब थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण के केस दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। दोनों के स्कूल में पुलिस पहुंची। उनके दोस्तों से बात की तो पता चला वे उज्जैन जाने की बात कुछ दिनों से कर रहे थे। इसकेबाद टीम उज्जैन भेजी गई। उनके मिलने की जानकारी परिवार को दी गई। बच्चे ने बताया, रात में बस से वे उज्जैन पहुंचे। यहां पर मंदिर के बाहर ही वे सो जाते। दिन में पूजा का सामान बेचते।