19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 करोड़ खर्च कर बनाई गई आदर्श सड़क पर 25 को होगी टिफिन पार्टी

700 मीटर की सड़क पर 7 करोड़ खर्च, हरियाली, सुंदरता ऐसी की सड़क पर बैठकर कर सकते है भोजन

3 min read
Google source verification
7 करोड़ खर्च कर बनाई गई आदर्श सड़क पर 25 को होगी टिफिन पार्टी

7 करोड़ खर्च कर बनाई गई आदर्श सड़क पर 25 को होगी टिफिन पार्टी


इंदौर. पॉश इलाके को जोडऩे वाली पलासिया चौराहे से साकेत चौराहे तक की करीब 700 मीटर आदर्श सड़क को बनाने में नगर निगम ने करीबन 7 करोड़ रुपए खर्च कर दिए है। यह सड़क ऐसी है जहां हरियाली, सुंदरता व पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ को सुरक्षित किया जा रहा है। डस्ट बिन ऐसे की जिसमें कचरा भरने पर सेंशर के जरिए अफसरों को सूचना मिल जाएगी। सफाई, सुंदरता की इस तरह की व्यवस्था की जा रही है कि लोग सड़क पर बैठकर भोजन कर सकते है।
पार्षद दिलीप शर्मा के मुताबिक, 25 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से टिफिन पार्टी का आयोजन रखा गया है। जनप्रतिनिधि, नगर निगम अफसरों के साथ ही आम लोगों को भी यहां आमंत्रित किया गया है।

इस आदर्श सड़क पर चल रहे सौंदर्यकरण कार्य अंतिम दौर में है, जो भी यहां से निकला है वह व्यवस्थाओं को देखकर दंग जरुर हो जाता है। सड़क के विधिवत शुभारंभ की रुपरेखा भी ऐसी बनाई जा रही है जिसके तहत तमाम नेता, अफसर व आम लोग सड़क पर बैठकर भोजन करेंगे। एक महीने में यह कार्यक्रम करने की तैयारी है, इसके पहले एक टिफिन पार्टी भी होगी जिसमें लोग सड़क पर ही बैठेंगे।
दो साल पहले तक इस सड़क पर दोनों ओर अतिक्रमण थे, गुमटियां लगी हुई थी। सख्ती से इन्हें हटाने के बाद ऊंचे ऊंचे फुटपाथ बना दिए। उद्देश्य था कि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ सुरक्षित रहे लेकिन फिर भी वाहन चालक फुटपाथ पर गाडी खड़ी कर देते है। अब फुटपाथ को सुरक्षित करने के लिए छोटे पोल लगाए जा रहे है। अभी इंट्री पर पोल लगा दिए है, चालक फुटपाथ पर फिर भी गाड़ी चढ़ा रहे है इसलिए सभी जगह पोल लगाने की तैयारी है। नगर निगम ने इस सड़क को आदर्श सड़क बनाने के लिए हितेन मेहता को कंसलटेंट नियुक्त किया। उन्होंने डिजाइन बनाई और ट्रैफिक सेल के इंजीनियर पीसी जैन व टीम ने काम कराया। क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा की देखरेख में इस पूरे मार्ग का सौंदर्यकरण चल रहा है। यहां फुटपाथ पर निगम का मार्केट बना है, उसे तोडऩे की कार्रवाई जल्द होगी।
फुटपाथ सुरक्षित करने के साथ ही नगर निगम ने यहां एक खाली जगह पर नि:शुल्क पार्किंग का बोर्ड भी लगा दिए है जहां लोग अपने वाहन खड़े कर सकते है। भविष्य में यहां मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाने की तैयारी है जहां ढ़ाई सौ कारें खड़ी हो सकेंगे। गिटार चौराहा व साकेत चौराहे के पास दो फव्वारे भी लगाए गए है। सड़क किनारे व बीच डिवाइडर में पौधे लगाकर हरियाली जा रही है। सुंदर फूलो के पौधे पूना से भी बुलाए गए है।

ऐसी व्यवस्थाएं है आदर्श मार्ग पर, बैठने के लिए बेंच, दो सेल्फी पाइंट, सुरक्षा के लिए 24 कैमरे
- 700 मीटर के आदर्श मार्ग पर सड़क के बीच व साइड में पौधे लगाए है, छोटे बगीचे बनाए है। कुछ कुछ दूरी पर हरियाली के साथ विशेष डिजाइन की बैंच लगाई है जहां लोग सुकून से बैठ सकते है।
- सड़क पर साइकिल ट्रेक भी रहेगा, लाल कलर में साइकिल ट्रेक अलग ही नजर आ रहा है।
- विशेष डस्टबिन लगे है। साथ ही दो फूड एटीएम लगाए जा रहे है। लोग यहां खाना रख सकते है, जिसे भोजन की जरुरत होगी वह यहां से ले सकता है। साथ ही जरुरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराने के लिए नैकी की दीवार भी बनाई जा रही है।
- दो सिटी बस स्टॉप भी है, जहां एलइडी से बसों की टाइमिंग प्रदर्शित होगी।
- साथ ही दो सेल्फी पाइंट बनाए है। यहां राजबाड़ा की प्रतिकृति के साथ मां अहिल्या की प्रतिमा भी रहेगी।
- आकर्षक बोलार्ड पोल लगाए गए है जो रात में रोशन रहते है। पेड़ों के नीचे ग्रीन लाइट लगाई है जो पेड़ को आकर्षक बनाती है।
- डिवाइडर पर तीन स्थानों पर पैदल यात्रियों के लिए कट दिए गए है जो सुरक्षित है।
- दोनों और दो वाटर टैंक है, पानी की अंडरग्राउंड लाइन डली है। पानी सप्लाय शुरू कर पौधों को पानी देने के लिए माली तैनात किए है।