
1 जुलाई से बदलेगा इन सात ट्रेनों का समय, नया टाइम टेबल लागू
इंदौर. पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम द्वारा संचालित सात गाडि़यों के समय में बदलाव के प्रस्ताव को पश्चिम रेलवे ने मंजूरी दे दी। 1 जुलाई से ट्रेनों के समय में बदलाव कर नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया, गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस के समय में सुधार के लिए गाड़ी संख्या 59307 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर के समय में परिवर्तन किया जाएगा।
इसी प्रकार इंदौर से चलने वाली इंदौर-नागपुर, इंदौर-लिंगमपल्ली, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जम्मू मालवा, इंदौर-गुवाहाटी, नागदा-इंदौर आदि ट्रेन भी शामिल हैं। बदलाव का असर इंदौर से चलकर उज्जैन होकर विभिन्न स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन पर होगा। कुछ ट्रेन इंदौर व रतलाम में समय बदलाव से उज्जैन में भी परिवर्तित समय पर पहुंचेंगी।
दो जोड़ी ट्रेन में लगाएंगे तीन स्थायी अतिरिक्त कोच
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रतलाम रेल मंडल द्वारा दो जोड़ी गाडि़यों में तीन स्थायी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया, गाड़ी संख्या 19323 डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 59394 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 1 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस एवं 59393 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस में 2 जुलाई से तीन अतिरिक्त स्थायी कोच लगाए जाएंगे।
Published on:
29 Jun 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
