
जांच में कमी मिली तो बस कंडम होने तक भी नहीं छूटेगी,
स्कूल बसों के लिए कलेक्टर के तीन सख्त निर्देश -
- स्पीड गर्वनर, सीसी टीवी, सीट बेल्ट और फस्र्ट एड बॉक्स लगा लें
- 15 साल पुरानी बसों को बाहर कर दें
- जागरूक इंदौर एप से उपलब्ध करवाई जा रही आन लाइन टेक्नॉलाजी को अपनाएं
- लापरवाही बरतने वालों को बक्शा नहीं जायेगा, मान्यता निरस्त करने में नहीं हिचकेगा प्रशासन
- स्कूलों के लिए अब धारा-१४४ के आदेशों के पालन पर कड़ी निगरानी
इंदौर. आश्चर्य होता है, ६ साल से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन आप नहीं कर रहे हैं। बहुत हो गया, यदि अब भी अपडेट सतर्क नहीं हुए और जांच में एक भी कमी मिली तो समझों आपका वाहन जप्त होने के बाद कंडम ही होगा। ऑटो रिक्शा, मेजिक, वैन स्कूल में अब नहीं चल सकेंगे, स्कूल संचालक उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। जिस तरह बच्चा स्कूल ड्रेस पहन कर नहीं आता है, आप उसके साथ जो सलूक करते हैं, प्रशासन भी आपके साथ वही सलूक करेगा। शपथ पत्र भर कर दें और नियमों का पालन करें।
जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, आपकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। मैं आपसे एक पेरेंट की तरह पूछता हूं, क्या बच्चों की सुरक्षा का दायित्व आपका नहीं हैं? क्या इसके लिए आप जिम्मेदारी नहीं हैं? यदि इन सवालों से आप सहमत है, तो अपने-अपने स्कूल के इंतजाम सही कर लें। बसों में स्पीड गर्वनर लगवा लें, सीसी टीवी, सीट बैल्ट और फस्र्ट एड बाक्स अप डेट रखें।
यह कड़ी चेतावनी कलेक्टर निशांत वरवड़े ने मंगलवार को शहर के स्कूल संचालकों को देते हुए स्कूल संचालन की जिम्मेदारियों को गिनाया। कलेक्टोरेट सभागृह में हुई बैठक में शहर के सभी स्कूलों को बुलाया गया था। जिसमें १५० से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। बैठक में न स्कूल संचालक आए, न प्राचार्यों आए, सभी ने पीआरओ, ट्रांसपोर्ट मैनेजर व प्रशासनिक अधिकारियों को भेज कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। बैठक की शुरूआत में एडीएम कैलाश वानखेड़े ने स्कूल संचालकों को जागरूक इंदौर एप्प के बारे में बताया।
कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्कूल और कॉलेज संचालकों की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वरवड़े ने स्कूल एवं कॉलेज संचालकों से सख्त लहजे में कहा कि स्कूल व कॉलेज की बसों में सीट बेल्ट, सीसी टीवी कैमरे, फ स्र्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर और जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य है।
Published on:
09 Jan 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
