20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dandiya Dresses to Impress on Navratri- इंडो-वेस्टर्न देगा यूनीक लुक

हर किसी की चाह होती है कि गरबा में यूनीक लुक के साथ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने। इसके लिए लुक और ड्रेसेस पर एक्सपेरिमेंट करना जरूरी होता है।

2 min read
Google source verification
dandiya dress online shopping

indo western garba dress dandiya dress code

इंदौर. हर किसी की चाह होती है कि गरबा में यूनीक लुक के साथ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने। इसके लिए लुक और ड्रेसेस पर एक्सपेरिमेंट करना जरूरी होता है। इसीलिए हम लेकर आए है आप सभी के लिए हमारा स्पेशल कॉलम जिसमें आपको बताएंगे कि आज आप किस तरह के लुक में दूसरों से अलग दिख सक ते हैं। इंदौर की फेमस फैशन डिजाइनर पूर्वा सैनी ने बताया कि गरबा में ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेसेस ही मार्के ट में अवेलेबल होती हैं। ऐसे में इंडो-वेस्टर्न एक नया लुक होगा जो गरबा में कम देखने को मिलेगा।

पेपल्म कुर्ता विद् पैंट्स
उन्होंने बताया कि वैसे तो बॉयज के पास गल्र्स की तरह ज्यादा ऑप्शंस नहीं होते, लेकिन वे भी कुछ इनोवेशन के साथ स्पेशल लुक पर काम कर सकते हैं। बॉयज पर सोबर लुक ज्यादा अच्छा लगता है तो सिंपल कलरफुल पैंट के साथ पेपल्म को ट्राय किया जा सकता है। इसकी फ्रिल्स के साथ जहां गरबा लुक आता है तो सिंपलिसिटी भी बनी रहती है। ज्वेलरी को इग्नोर करें चाहे तो हाथ में एक सिल्वर कड़ा पहना जा सकता है।

वाइट चोली और मल्टी कलर लहंगा
गरबा में व्हाइट कलर कम ही यूज किया जाता है। ऐसे में इसके साथ डिफ्रेंट लुक क्रिएट किया जा सकता है। वेस्ट लाइन जितना कोसेट व्हाइट चोली के साथ नी लैंथ मल्टी कलर लहंगा यूनीक आईडिया है। अट्रैक्टिव लुक के लिए गॉगल्स भी ट्राय किए जा सक ते हैं। इसमें कोई दुपट्टा नहीं होगा। एसेसरीज के लिए फेदर ज्वेलरी वियर करना है। नेकपीस न पहनें और इयरिंग्स थोडा हैवी हो। इसके अलावा पैरों में रेशम के कंगन पहन सकते हैं। सुंदर मांग टीका लगाएं और ज्यादा एसेसरीज न डालें। आई मेकअप को स्मोकी रखें और हाथ पर ड्रेस से मैचिंग मल्टी कलर नेट आर्ट बनाएं। लाइट शेड जैसे पिंक लिपस्टिक का यूज करें। हेयर स्टाइल में मैसी बन बनाएं या कर्ल करें। शाइनी लुक के लिए शिमर का यूज किया जा सकता है।