
टोकन और स्मार्ट कार्ड से ही कर सकेंगे आइबस में सफर
इंदौर
बीआरटीएस का सफर जल्द ही दिल्ली मेट्रो रेल की तरह हो जाएगा। मेट्रो एसी कोच जैसी बसों के बाद अब बस स्टॉप का माहौल भी मेट्रो स्टेशन की तरह डिजाइन कर दिया गया है। जल्द ही आइबस और सिटी बस में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम शुरू हो जाएगा। यात्री टोकन लेकर टैब करने या स्मार्ट कार्ड स्वैप करने पर ही आइबस में बैठ सकेंगे। सिटी बस टिकट बार कोड आधारित होगा।
एआइसीटीएसएल द्वारा बीआरटीएस को मेट्रो की तरह बनाया जा रहा है। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए आइबस का टिकटिंग सिस्टम बदला जाएगा। सभी स्टेशन पर आरएफआइडी टोकन मशीनें लगाई गई हैं। जल्द ही आइबस से सफर के लिए टिकट की जगह मेट्रो की तरह टोकन मिलेंगे, जिन्हें मशीन पर टैब करने से प्रवेश मिलेगा। यात्रा पूरी कर बस स्टैंड से बाहर जाने से पहले टोकन मशीन में डालना होगा।
एआइसीटीएसएल एमडी आशीष सिंह और सीईओ संदीप सोनी के अनुसार हर यात्री का रिकॉर्ड कम्प्यूटराइज्ड होगा, जिससे फेयर कलेक्शन में अपवंचन की संभावना नहीं के बराबर रहेगी। कंपनी की सिटी बस, आइबस व चार्टर बस के लिए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। डिजिटल पास और एएमएफसीएस इसी व्यवस्था का हिस्सा होगा।
एेसे काम करेगा सिस्टम
ऑटोमेटिक टिकट फेयर कलेक्शन सिस्टम को तीन हिस्सों में बनाया गया है। आइबस और सिटी बस में यह अलग-अलग तरह से काम करेगा। व्यक्ति कार्ड सेंटर, आइबस स्टॉप पर कार्ड रिचार्ज करवा सकेगा। इसी तरह डिजिटल पास सेंटर से ही जारी किए जाएंगे। इसमें जितनी यात्रा उतना पैसा कटेगा।
आइबस
आरएफआइडी टोकन- यह बस स्टॉप पर मिलेगा। यात्री इसे मशीन पर टैब करने के बाद ही आइबस में सफर के लिए गेट तक पहुंच सकेंगे।
स्मार्ट रिचार्ज कार्ड सिस्टम- इस स्मार्ट कार्ड में जरूरत के हिसाब से पैसे डलवाकर यात्रा कर सकते हैं। यह कार्ड होने पर हर स्टॉप पर टिकट नहीं खरीदना होगा। कार्ड स्वैप कर आइबस में सफर कर सकेंगे। पूरी यात्रा का निर्धारित किराया कार्ड से कट जाएगा।
सिटी बस
डिजिटल पास व टिकट- सिटी बस में इस तरह का सिस्टम अभी संभव नहीं होने से इसमें अलग मॉड पर प्रक्रिया रहेगी। वर्तमान कलेक्शन मशीनें बार कोड आधारित होंगी, जिससे डिजिटल पास होने पर राशि उससे ले ली जाएगी। यह सिस्टम प्री-पेड रहेगा। सिटी बस में पेपर टिकट का विकल्प भी रहेगा।
Published on:
06 Jun 2018 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
