इंदौर

pulses prices: आम आदमी के लिए राहत भरी खबर, दालों की कीमतों में आई जबरदस्त कमी

जानिए क्या हैं रेट.....

less than 1 minute read
Sep 13, 2023
pulses prices

इंदौर। मार्केट में ग्राहकी कमजोर रहने से दालों की कीमतों में कमी आई है। तुवर दाल में 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव टूट गया। भारत के पूर्वोत्तर पड़ोसी देश- म्यांमार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष के आरंभिक पांच महीनों में यानी अप्रैल-अगस्त 2023 के दौरान देश से 2,22,600 टन मूंग का निर्यात हुआ जिससे 14.90 करोड़ अमरीकी डॉलर से ज्यादा की आमदनी प्राप्त हुई। इसमें से 1,70,600 टन से अधिक मूंग का निर्यात शिपमेंट समुद्री मार्ग से तथा 52 हजार टन से कुछ अधिक मूंग का निर्यात जलीय या सीमा मार्ग से किया गया।

मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 6025, काबुली सूडान 8000, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6600, मसूर कनाड़ा 6500, तुवर लेमन नई 11300, मालवी लाल 9000 व उड़द एफएक्यू 8450 रुपए।

दालें- चना दाल 8400 से 8900, मसूर दाल बोल्ड 7950 से 8050, बेस्ट तुवर दाल 15200 से 16400, ब्रांडेड तुवर दाल 16700, मूंग दाल बोल्ड 11000 से 11100, मूंग मोगर 11500 से 11600, बोल्ड 11700 से 11800, उड़द दाल 10700 से 10800, उड़द मोगर 11300 से 11400, बोल्ड 11500 से 11600 रुपए।

काबली चना कंटेनर भाव

काबली चना (40-42) 16600, (42-44) 16400, (44-46) 16200, (58-60) 15200 रुपए।

Published on:
13 Sept 2023 04:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर